CG Monsoon Update: छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने आज के लिए कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। हालांकि प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलेगा और बादल साफ रहेगा। 27 सितंबर से वर्षा की तीव्रता में कमी आ सकती है। मानसून सीजन खत्म होने में अभी 5 दिन ही बचे हैं।
आज राजधानी में बौछारें पड़ने की संभावना
रायपुर में बुधवार सुबह से बादल छाए रहे, जो मौसम (CG Monsoon Update) में एक बदलाव की ओर इशारा कर रहे हैं। मौसम विज्ञानियों के अनुसार, आज रायपुर और आसपास के क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।
1 जून से लेकर अब तक छत्तीसगढ़ में कुल 1176 मिमी बारिश हो चुकी है। यह आंकड़ा इस वर्ष के मानसून के दौरान हुई वर्षा को दर्शाता है। हालांकि, यह ध्यान देने योग्य है कि मानसून सीजन खत्म होने में अभी केवल 5 दिन बचे हैं।
बिलासपुर में पिछले साल की तुलना में कम बारिश
बिलासपुर में पिछले 5 वर्षों की तुलना में इस बार बारिश का आंकड़ा कम रहा है। लेकिन एक सकारात्मक पहलू यह है कि इस वर्ष खेती के लिए आवश्यक वर्षा अच्छी मात्रा में हुई है। 1 जून से अब तक कुल 42 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई है, जबकि पिछले साल 49 इंच वर्षा हुई थी। हालांकि, मौसम प्रणाली अभी भी सक्रिय है, जिससे इस मानसून के विदाई के समय में बारिश की संभावना बनी हुई है।
कहां कितनी बारिश?
राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सरगुजा जिले में 596.6 मिमी, सूरजपुर में 1090.2 मिमी, बलरामपुर में 1642.2 मिमी, जशपुर में 957.9 मिमी, कोरिया में 1071.2 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 1066.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।
इसी प्रकार, रायपुर जिले में 936.8 मिमी, बलौदाबाजार में 1162.4 मिमी, गरियाबंद में 1057.8 मिमी, महासमुंद में 921.3 मिमी, धमतरी में 1004.3 मिमी, बिलासपुर में 956.2 मिमी, मुंगेली में 1073.0 मिमी, रायगढ़ में 1020.5 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 689.4 मिमी, जांजगीर-चांपा में 1186.5 मिमी, सक्ती 1015.6 मिमी, कोरबा में 1350.5 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 1140.9 मिमी, दुर्ग में 639.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।
कबीरधाम जिले में 884.1 मिमी, राजनांदगांव में 1097.5 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 1217.3 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 830.0 मिमी, बालोद में 1164.0 मिमी, बस्तर में 1246.5 मिमी, कोण्डागांव में 1142.8 मिमी, कांकेर में 1388.0 मिमी, नारायणपुर में 1381.9 मिमी, दंतेवाड़ा में 1492.2 मिमी और सुकमा जिले में 1660.8 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में श्रमिकों का महंगाई भत्ता बढ़ा: 1 अक्टूबर से लागू होंगी नई दरें, इन मजदूरों को मिलेगा इतना मासिक वेतन