Advertisment

CG Monsoon Update: छत्तीसगढ़ में आज से बढ़ेगी मानसून की एक्टिविटी, प्रदेश में औसत से कम बारिश

CG Monsoon Update: छत्तीसगढ़ में आज से बढ़ेगी मानसून की एक्टिविटी, प्रदेश में औसत से कम बारिश, जानें आज का मौसम

author-image
Harsh Verma
CG Monsoon Update: छत्तीसगढ़ में आज से बढ़ेगी मानसून की एक्टिविटी, प्रदेश में औसत से कम बारिश

CG Monsoon Update: छत्तीसगढ़ में रविवार को दोपहर बाद राजधानी रायपुर और बिलासपुर में झमाझम बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में आगामी 4 दिनों तक मानसून की एक्टिविटी बढ़ेगी. प्रदेश में आज भी अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.

Advertisment

वहीं पिछले 48 घंटे के दौरान कुसमी, अंबिकापुर और कुनकुरी में 90 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई. साथ ही छुरा, रामानुजगंज में 70, बलोदा बाजार, बैकुंठपुर में 60, मनोरा, मरवाही, मनेंद्रगढ़, पाटन में 40 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है. वहीं, शनिवार को कोरबा जिले के हसदेव बैराज का एक गेट खेतों में पानी की कमी पूरी करने के लिए खोला गया है.

   बिलासपुर में रविवार को हुई अच्छी बारिश

बिलासपुर में मौसम आशिकाना....संडे बनेगा स्पेशल डे, प्रकृति में चारों तरफ  हरियाली - Weather is romantic in Bilaspur Sunday will be a special day  greenery all around in nature

बिलासपुर में रविवार सुबह बारिश (CG Monsoon Update) होने के बाद शाम को भी रुक-रुक कर बारिश होती रही. शाम को 5.30 बजे से 6.30 बजे तक न्यायधानी में अच्छी बारिश हुई. बता दें कि जिले का मौसम पिछले 6 दिनों से शुष्क रहने और तापमान 35 डिग्री तक पहुंच जाने के बाद शुक्रवार को पहली बार राहत की बारिश हुई थी, इसके बाद शनिवार को भी शाम को डेढ़ घंटे से भी अधिक समय तक बारिश हुई.

   गरियाबंद में पिछले दो दिनों से हो रही झमाझम बारिश

publive-image
नाले में पानी के तेज बहाव के चलते फंस गई थी कार

पिछले तीन दिनों से छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में झमझम बारिश हो रही है. बारिश के चलते जिला मुख्यालय की सड़कों में पानी बह रहा है. पैरी नदी और आसपास के नाले भी उफान पर हैं. नाले में पानी के तेज बहाव के चलते शनिवार रात एक कार फंस गई.

Advertisment

राजिम के रहने वाले कार चालक ने किसी तरह अपनी जान बचाई. SDRF के जवानों ने देर रात तक रेस्क्यू कर कार को बाहर निकालने का प्रयास किया लेकिन निकाल नहीं पाए. फिर रविवार सुबह किसी तरह कार को निकाला गया. जिले में पिछले दो दिनों में 300 मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। सर्वाधिक बारिश गरियाबंद तहसील में दर्ज हुई।

   अगले 5 दिनों तक भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में अगले 4 दिनों तक बारिश की एक्टिविटी जारी रहेंगी. एक-दो जगहों पर भारी बारिश के आसार हैं. प्रदेश में मानसून सक्रिय होने की वजह से पिछले दो दिनों से अच्छी बारिश हो रही है.

वहीं बता दें कि 13 जुलाई तक प्रदेश में औसत से 29 फीसदी कम बारिश हुई है. 1 जून से अब तक 244 मिलीमीटर ही बारिश हुई है. हालांकि अब तक 343.9 मिलीमीटर वर्षा हो जानी चाहिए थी. वहीं बलरामपुर में सबसे ज्यादा बारिश 305. 5 मिमी हुई है. ​​​​​​​सबसे कम बारिश बेमेतरा में 114.5 मिमी रिकॉर्ड की गई है. प्रदेश के 21 जिलों में औसत से कम बारिश हुई है. हालांकि 12 जिलों में सामान्य रूप से पानी गिरा है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Raipur News: पिटबुल डॉग के मालिक के खिलाफ FIR दर्ज, डिलीवरी बॉय पर कुत्तों ने किया था हमला, घर में छोड़ने गया था पार्सल

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें