CG Monsoon Update: छत्तीसगढ़ में रविवार को दोपहर बाद राजधानी रायपुर और बिलासपुर में झमाझम बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में आगामी 4 दिनों तक मानसून की एक्टिविटी बढ़ेगी. प्रदेश में आज भी अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.
वहीं पिछले 48 घंटे के दौरान कुसमी, अंबिकापुर और कुनकुरी में 90 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई. साथ ही छुरा, रामानुजगंज में 70, बलोदा बाजार, बैकुंठपुर में 60, मनोरा, मरवाही, मनेंद्रगढ़, पाटन में 40 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है. वहीं, शनिवार को कोरबा जिले के हसदेव बैराज का एक गेट खेतों में पानी की कमी पूरी करने के लिए खोला गया है.
बिलासपुर में रविवार को हुई अच्छी बारिश
बिलासपुर में रविवार सुबह बारिश (CG Monsoon Update) होने के बाद शाम को भी रुक-रुक कर बारिश होती रही. शाम को 5.30 बजे से 6.30 बजे तक न्यायधानी में अच्छी बारिश हुई. बता दें कि जिले का मौसम पिछले 6 दिनों से शुष्क रहने और तापमान 35 डिग्री तक पहुंच जाने के बाद शुक्रवार को पहली बार राहत की बारिश हुई थी, इसके बाद शनिवार को भी शाम को डेढ़ घंटे से भी अधिक समय तक बारिश हुई.
गरियाबंद में पिछले दो दिनों से हो रही झमाझम बारिश
पिछले तीन दिनों से छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में झमझम बारिश हो रही है. बारिश के चलते जिला मुख्यालय की सड़कों में पानी बह रहा है. पैरी नदी और आसपास के नाले भी उफान पर हैं. नाले में पानी के तेज बहाव के चलते शनिवार रात एक कार फंस गई.
राजिम के रहने वाले कार चालक ने किसी तरह अपनी जान बचाई. SDRF के जवानों ने देर रात तक रेस्क्यू कर कार को बाहर निकालने का प्रयास किया लेकिन निकाल नहीं पाए. फिर रविवार सुबह किसी तरह कार को निकाला गया. जिले में पिछले दो दिनों में 300 मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। सर्वाधिक बारिश गरियाबंद तहसील में दर्ज हुई।
अगले 5 दिनों तक भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में अगले 4 दिनों तक बारिश की एक्टिविटी जारी रहेंगी. एक-दो जगहों पर भारी बारिश के आसार हैं. प्रदेश में मानसून सक्रिय होने की वजह से पिछले दो दिनों से अच्छी बारिश हो रही है.
वहीं बता दें कि 13 जुलाई तक प्रदेश में औसत से 29 फीसदी कम बारिश हुई है. 1 जून से अब तक 244 मिलीमीटर ही बारिश हुई है. हालांकि अब तक 343.9 मिलीमीटर वर्षा हो जानी चाहिए थी. वहीं बलरामपुर में सबसे ज्यादा बारिश 305. 5 मिमी हुई है. सबसे कम बारिश बेमेतरा में 114.5 मिमी रिकॉर्ड की गई है. प्रदेश के 21 जिलों में औसत से कम बारिश हुई है. हालांकि 12 जिलों में सामान्य रूप से पानी गिरा है.