CG Monsoon Update: छत्तीसगढ़ में आज कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। इसी के साथ ही आगामी 2 दिनों तक प्रदेश में बारिश की गतिवधियों और तीव्रता में कमी रहने के आसार हैं। बुधवार को मानसून की सक्रियता सामान्य रही है और अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई है।
कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना
बुधवार को 4 स्थानों पर भारी वर्षा दर्ज की गई है, जिसमें गंडई में सर्वाधिक 11 सेमी वर्षा दर्ज की गई है। प्रदेश (CG Monsoon Update) में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 33.9°C सुकमा में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 20.7°C नारायणपुर में दर्ज किया गया है। आज कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है, और एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ वज्रपात होने की संभावना है।
आज यहां होगी झमाझम बारिश
छत्तीसगढ़ के 9 जिलों में आज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। ये जिले कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, जशपुर, सरगुजा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कोरबा, रायगढ़ और बिलासपुर हैं। इन जिलों में आज बारिश की संभावना है, इसलिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।
बस्तर संभाग में बारिश का दौर जारी
छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में बारिश का दौर जारी है। नदी-नालों में उफान है। इसी तरह बीजापुर में भी बाढ़ का असर है। इंद्रावती नदी में उफान के कारण इससे सटे इलाकों में बाढ़ आ गई है। बाढ़ प्रभावित इलाकों में बुधवार को डीआईजी दंतेवाड़ा कमलोचन कश्यप, कलेक्टर संबित मिश्रा, एसपी डॉ. जितेन्द्र यादव समेत डीएफओ रामाकृष्णा वाय, एडिशनल एसपी वैभव बैंकर ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का अवलोकन किया।
बाढ़ प्रभावित (Bijapur News) इलाकों का निरीक्षण करने के लिए डीआईजी, कलेक्टर, एसपी समेत अन्य अधिकारी पहुंचे। उन्होंने भोपालपटनम ब्लॉक के रामपुरम, तिमेड़ के इन्द्रावती नदी सहित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का अवलोकन किया।
यह भी पढ़ें: CG Coal Levy Scam: जेल में बंद कारोबारी सूर्यकांत तिवारी ने एसीबी चीफ पर लगाए बड़े आरोप, जज को लेटर लिखकर बताई ये बात