Advertisment

CG Monsoon Update: रायपुर-भिलाई समेत कई जिलों में जोरदार बारिश, कोरबा में घरों में पानी भरा, कई शहरों में यलो अलर्ट

CG Monsoon Update: रायपुर-भिलाई समेत कई जिलों में जोरदार बारिश, कोरबा में घरों में पानी भरा, कई शहरों में यलो अलर्ट

author-image
BP Shrivastava
CG Monsoon Update: रायपुर-भिलाई समेत कई जिलों में जोरदार बारिश, कोरबा में घरों में पानी भरा, कई शहरों में यलो अलर्ट

CG Monsoon Update: छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश का दौर जारी है। राजधानी रायपुर, भिलाई समेत कई जिलों में रुक-रुककर तेज बारिश जारी है। वहीं कोरबा में पिछले 3 दिनों से बारिश हो रही थी, अब कुछ राहत मिली है। लेकिन बारिश के पानी की निकलने की जगह नहीं होने से हर जगह पानी भरा हुआ है। लोग परेशान हैं। हालांकि, निगम का अमला कवायद में लगा हुआ है।

Advertisment

सरगुजा- बिलासपुर संभाग में मध्यम बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग (CG Monsoon Update) की मानें तो सरगुजा और बिलासपुर संभाग में मंगलवार को मध्यम बारिश होगी।

यहां के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। इसी तरह अन्य संभागों में हल्की बारिश की संभावना जताई है।

इस साल जून के कोटे की 30 फीसदी बारिश कम हुई है यानी सिर्फ 70 फीसदी ही बारिश हुई।

Advertisment

मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार प्रदेश में जून तक 193.5 मिमी बारिश होनी थी।

साल 2023 में प्रदेश में जून महीने में 87% बारिश हुई थी, जबकि मानसून 15 दिन देरी से 23 जून को प्रदेश में दाखिल हुआ था।

[caption id="attachment_358092" align="alignnone" width="387"]publive-image रायपुर में बारिश से मौसम हुआ सुहाना।[/caption]

Advertisment

जुलाई में होगी जून की बारिश की भरपाई

मौसम विभाग (CG Monsoon Update) के अनुसार जुलाई में अच्छी बारिश हुई तो जून की भरपाई हो जाएगी। इस साल मानसून जल्दी आया, लेकिन उसकी सक्रियता कमजोर रही।

बस्तर को छोड़कर राज्य के अन्य हिस्सों में दो से तीन दिन की देरी मानसून पहुंचा है। इस वजह से 30 जून तक राज्यभर में 136.3 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

[caption id="attachment_358093" align="alignnone" width="859"]publive-image भिलाई में झमाझम बारिश।[/caption]

Advertisment

आज से बारिश में कमी आने के आसार

मौसम विभाग (CG Monsoon Update) के मुताबिक मंगलवार-बुधवार को राज्य में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

पूर्वी झारखंड और आसपास एक चक्रवात बना हुआ है। मध्यप्रदेश और उसके आसपास भी समुद्रतल से 5.8 मीटर ऊपर एक चक्रवात है।

इन सिस्टम के कारण मौसम में नमी बनी हुई है।

कोरबा में गली-गली में पानी

publive-image

छत्तीसगढ़ के कोरबा में झमाझम बारिश हुई है। सड़कों, गलियों से लेकर घर के अंदर तक पानी ही पानी है।

Advertisment

गली मोहल्ले की सड़कों पर बाढ़ जैसे हालात हैं। कोरबा नगर निगम क्षेत्र के शारदा विहार वार्ड 12 चिमनी भट्ठा के लोग परेशान हैं।

उनके घरों में पानी भर गया है। वे ना घर के बाहर निकल पा रहे हैं और ना ही घर के अंदर जा पा रहे हैं।

बिलासपुर में 8 साल का रिकॉर्ड बारिश

बिलासपुर में बारिश (CG Monsoon Update) ने पिछले 8 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। साल 2015 के जून में 270.3 मिमी बारिश दर्ज की गई थी।

Advertisment

इस बार 254 मिमी हुई है। मानसून आने के बाद जून में अच्छी बारिश होने से गर्मी और उमस से राहत मिली है। वहीं, किसानों के लिए भी इसे वरदान माना जा रहा है।

ये भी पढ़ेंCG News; छत्तीसगढ़ में गुटबाजी और भितरघात के कारण कांग्रेस हारी, फैक्ट फाइडिंग कमेटी की बैठक के बीच वायरल लेटर से बवाल

दुर्ग में बारिश में टेम्प्रेचर में 12 डिग्री की गिरावट

दुर्ग जिले में पिछले दो दिन से हल्की बारिश (CG Monsoon Update) हो रही थी। रविवार शाम को करीब एक घंटा तेज बारिश हुई।

इसके बाद लगातार पूरी रात रुक-रुककर रिमझिम बारिश होती रही। सोमवार को भी रुक-रुककर बारिश होने का दौर जारी रहा।

बारिश ने पूरे मौसम को बदल दिया। टेम्प्रेचर 12 डिग्री तक लुढ़क गया।

Advertisment
चैनल से जुड़ें