Advertisment

CG Monsoon Update: छत्तीसगढ़ में आज से भारी बारिश के आसार, अगले तीन दिन इन इलाकों में बरसेंगे बादल

CG Monsoon Update: छत्तीसगढ़ में आज से भारी बारिश के आसार, अगले तीन दिन इन इलाकों में बरसेंगे बादल, पढ़ें पूरी खबर

author-image
Harsh Verma
CG Monsoon Update

CG Monsoon Update: छत्तीसगढ़ में बुधवार को कई जिलों में बारिश हुई। बारिश होने से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली। मौसम विभाग ने आज भी कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही अगले 6 दिनों के लिए भी पूर्वानुमान जारी किया है। आने वाले इन दिनों में कई जगहों पर बारिश होगी, साथ ही कुछ जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने के भी आसार हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें: कांग्रेस नेतृत्व ने टीएस सिंहदेव को दी बड़ी जिम्मेदारी: इन 4 राज्यों में अपने पिछले अनुभव को दोहराएंगे पूर्व डिप्टी CM

प्रदेश में मानसून की सक्रियता सामान्य से कम रही

छत्तीसगढ़ (CG Monsoon Update) में आज से गरज चमक के साथ वज्रपात की गतिविधियों में वृद्धि होने की संभावना है। बुधवार को प्रदेश में मानसून की सक्रियता सामान्य से कम रही। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गयी। सर्वाधिक बारिश कोंडागांव जिले के धनोरा में 2 सेमी दर्ज की गयी।

वहीं प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 35.7°C AWS बलरामपुर में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 20.8°C AWS नारायणपुर में दर्ज किया गया।

Advertisment

आज यहां होगी झमाझम बारिश

प्रदेश में आज अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ वज्रपात व भारी वर्षा होने के भी आसार हैं। छत्तीसगढ़ में आज जशपुर, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें: CG News: डीईओ के व्यवहार से छात्राएं हुईं थी आहत, बच्चियों के रोते हुए वीडियो वायरल होने के बाद अब अधिकारी ने किया ये काम

अगले दो दिनों यहां बारिश

अगले दिन, 6 सितंबर को कोरिया, कोरबा, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर जिलों में यलो अलर्ट रहेगा। 7 सितंबर को बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर, राजनंदगांव, मोहला-मानपुर और खैरागढ़-छुईखदान जिलों में यलो अलर्ट जारी रहेगा।

Advertisment

बारिश की रफ्तार कम, गर्मी का अहसास ज्यादा

मानसून के तीन महीने बीत जाने के बाद, रायपुर में अब तक 764.8 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है। हालांकि, बारिश की रफ्तार थमते ही तेज धूप ने अपना प्रभाव दिखाना शुरू कर दिया है, जिससे गर्मी का अहसास होने लगा है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 33.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.3 डिग्री अधिक है।

यह भी पढ़ें: CM साय कलेक्टर-SP की लेंगे कांफ्रेंस: बैठक में अधिकारियों को देंगे दिशा-निर्देश, कानून-व्यवस्था को लेकर होगी चर्चा

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें