Advertisment

CG Monsoon Update: छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट, अगले एक हफ्ते तक बरसेंगे बादल, जानें कब-कहाँ होगी तेज वर्षा ?

CG Monsoon Update: छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट जारी। अगले एक हफ्ते तक उत्तर और मध्य क्षेत्रों में मध्यम से तेज वर्षा की संभावना। जानें पूरा मौसम अपडेट।

author-image
Shashank Kumar
CG ka Mausam, CG Weather Update

CG ka Mausam Chhattisgarh weather update

हाइलाइट्स 

  • अगले 7 दिनों तक उत्तरी छत्तीसगढ़ में भारी वर्षा की संभावना

  • 27 अगस्त से पूरे प्रदेश में बारिश की गतिविधि होगी तेज

  • कापू में 13 सेमी और कुसमी में 12 सेमी तक हुई तेज बारिश

Advertisment

CG Monsoon Update: छत्तीसगढ़ में मानसून (monsoon update) अभी पूरी तरह सक्रिय है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले एक सप्ताह तक उत्तरी छत्तीसगढ़ (north Chhattisgarh) के एक-दो स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा (heavy rain alert) जारी रहने की संभावना है। वहीं 27 अगस्त से पूरे प्रदेश में वर्षा की गतिविधियों में बढ़ोतरी देखी जाएगी।

[caption id="attachment_883083" align="alignnone" width="1116"]CG Weather Monsoon CG Weather Monsoon[/caption]

पिछले 24 घंटे कई जिलों में तेज बारिश

मौसम सारांश (weather summary) के अनुसार पिछले 24 घंटों में बस्तर, रायपुर और दुर्ग संभागों (Raipur, Bastar, Durg divisions) में हल्की से मध्यम वर्षा हुई। वहीं, बिलासपुर और सरगुजा संभाग के एक-दो स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई।

Advertisment

सबसे अधिक वर्षा कापू में 13 सेमी और कुसमी में 12 सेमी दर्ज की गई। इसके अलावा (CG Monsoon Update) अंबिकापुर, मनेंद्रगढ़, बलरामपुर, जशपुरनगर और अन्य जिलों में भी अच्छी बारिश (rainfall data) हुई।

[caption id="attachment_883085" align="alignnone" width="1158"]CG Rainfall Distribution CG Rainfall Distribution[/caption]

तापमान और मौसम का हाल

पिछले 24 घंटों में छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh weather) का अधिकतम तापमान 31.6°C दुर्ग में और न्यूनतम तापमान 18.6°C दुर्ग में दर्ज किया गया। लगातार हो रही बारिश से मौसम में ठंडक बनी हुई है और लोगों को गर्मी से राहत मिली है।

Advertisment

सिनॉप्टिक सिस्टम

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक वर्तमान में पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश और उसके आसपास एक निम्न दबाव का क्षेत्र (low pressure area) बना हुआ है, जिससे छत्तीसगढ़ में लगातार बारिश (rain forecast) हो रही है। साथ ही, अगले 48 घंटों में उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में एक नया निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है, जो आने वाले दिनों में राज्य में भारी वर्षा ला सकता है।

[caption id="attachment_883086" align="alignnone" width="1144"]CG Temperature CG Temperature[/caption]

कल के लिए मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग (IMD forecast) ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि कल प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश और मेघगर्जन के साथ वज्रपात (lightning alert) हो सकता है। रायपुर में 25 अगस्त को आसमान सामान्यतः मेघमय रहेगा और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  Bilaspur News: बिलासपुर रेलवे कोचिंग सेंटर में हादसा, 133KV हाईटेंशन तार से झुलसा ठेका कर्मी, VIDEO आया सामने

किसानों और आम जनता के लिए जरूरी जानकारी

लगातार बारिश (rainfall forecast) से जहां किसानों को खरीफ फसल के लिए लाभ मिलेगा, वहीं निचले इलाकों में जलभराव की समस्या भी देखने को मिल सकती है। विशेषज्ञों का कहना है कि लोगों को यात्रा और बिजली उपकरणों का इस्तेमाल करते समय सतर्क रहने की जरूरत है।

ये भी पढ़ें:  रायपुर में ड्रग्स सिंडिकेट: पुलिस ने 3 और आरोपियों को किया गिरफ्तार, दिल्ली से आए थे सप्लाई करने, रडार पर कई सफेदपोश

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

chhattisgarh weather raipur rain heavy rain alert Monsoon Update imd forecast CG Monsoon Update North Chhattisgarh Rain Chhattisgarh forecast rainfall data
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें