Advertisment

CG Monsoon Update: बलौदाबाजार में बिजली गिरने से युवक की मौत, 9 लोग घायल; पेड़ के नीचे बैठे थे सभी ग्रामीण

CG Monsoon Update: छत्‍तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के पहांदा गांव में बुधवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नौ अन्य लोग घायल हो गए। यह हादसा उस वक्त हुआ जब सभी ग्रामीण गांव के आम के पेड़ के नीचे बैठे हुए थे।

author-image
Sanjeet Kumar
CG Monsoon Update

CG Monsoon Update

CG Monsoon Update: छत्‍तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के पहांदा गांव में बुधवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नौ अन्य लोग घायल हो गए। यह हादसा उस वक्त हुआ जब सभी ग्रामीण गांव के आम के पेड़ (CG Monsoon Update) के नीचे बैठे हुए थे। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

Advertisment

इस घटना के पीछे मौसम में अचानक आए बदलाव को प्रमुख कारण माना जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बने गहन अवदाब के कारण दक्षिणी छत्तीसगढ़ में 29 मई को मध्यम से भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना पहले ही जताई गई थी।

CG IMD Alert

30 मई के बाद बारिश में आएगी कमी

अगले 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी (CG Monsoon Update) की संभावना है। 30 मई से बारिश में थोड़ी कमी आ सकती है। 29 मई को रायपुर में अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री दर्ज किया गया है। जगदलपुर में सबसे कम न्यूनतम तापमान 23.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

CG IMD Bulletin

पिछले 24 घंटे में कहां कितनी हुई बारिश

छत्‍तीसगढ़ के बस्‍तर इलाके के छोटेडोंगर, सुकमा, नानगुर, भनपुरी में 5 सेमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। इसी तरह 4 सेमी राजनांदगांव, 3 सेमी देवभोग, कोरबा, बारसूर, जगदलपुर। 1-2 सेमी भैसमा, अंबागढ़ चौकी, मोहला, भानुप्रतापपुर, डोंगरगांव, बलौदा आदि जगहों पर हुई है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: इन 5 गलतियों के कारण हमेशा रहती है घर में पैसों की किल्लत, जानिए दूर करने के आसान उपाय

CG Raipur IMD Bulletin

कहां तक बढ़ा मानसून

दक्षिण-पश्चिम मानसून ने 29 मई को छत्तीसगढ़ के कुछ और हिस्सों (CG Monsoon Update) में दस्तक दे दी है। मानसून की उत्तरी सीमा अब मुंबई, अहिल्यानगर, आदिलाबाद, भवानीपटना, पुरी होते हुए बालुरघाट तक पहुंच गई है। बंगाल की खाड़ी में बना गहन अवदाब 22 किमी/घंटा की गति से उत्तर की ओर बढ़ रहा है और जल्द ही यह कमजोर होकर अवदाब में बदल सकता है।

30 मई को भारी बारिश की चेतावनी

30 मई को प्रदेश के एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है। गरज-चमक (CG Monsoon Update) के साथ तेज हवा (50-60 किमी/घंटा) चलने और बिजली गिरने की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आंधी-बारिश और बिजली चमकने जैसी घटनाओं से बचने के लिए मौसम के अनुसार ही आवागमन करें।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: School Rationalization Controversy: अतिशेष स्‍कूलों के समायोजन आदेश के बाद सरकार का एक और बड़ा निर्णय, नहीं देंगे राशि

हमारे पेज को फॉलो करें...

हमारे 'X' पेज से जुड़ें 👇

https://x.com/BansalNews_

हमारे Facebook पेज से जुड़ें 👇

हमारे Instagram पेज से जुड़ें 👇

https://www.instagram.com/bansalnewsmpcg?igsh=MWl2NW40bHdvYXlhOA==

हमारे Youtube Channel से जुड़ें 👇

हमारे WhatsApp Channel पेज से जुड़ें 👇

https://whatsapp.com/channel/0029VaDuF9H5Ui2WPQVIdd0r

9 injured lightning strike CG Monsoon Update young man death Baloda Bazaar Raipur Monsoon Durg Monsoon Bilaspur Monsoon Bastar Monsoon
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें