Advertisment

CG Monsoon Session: जल जीवन मिशन पर हंगामा, विपक्ष का वॉकआउट, भूपेश को साव का करारा जवाब, कांग्रेस ने सिर्फ नल-टोटी लगाए

Chhattisgarh Monsoon Session update: छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र में जल जीवन मिशन की प्रगति पर विपक्ष और सरकार आमने-सामने। आंकड़ों पर विवाद के बीच विपक्ष ने किया वॉकआउट।

author-image
BP Shrivastava
Chhattisgarh Monsoon Session update

Chhattisgarh Monsoon Session update

Chhattisgarh Monsoon Session update: छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का दूसरा दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ा। मंगलवार, 15 जुलाई को सदन में जमकर हंगामा हुआ। जन जीवन मिशन की प्रगति के मुद्दे पर सरकार और विपक्ष के बीच तीखी बहस हुई। जल जीवन मिशन के सवाल पर सरकार के जवाब से विपक्ष असंतुष्ट दिखाई और हंगामा के बीच सदन से वॉकआउट कर गया।

Advertisment

भूपेश बघेल ने योजना में गड़बड़ी के आरोप

विपक्ष की ओर से पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सरकार पर गलत आंकड़े पेश करने और योजना में गड़बड़ी के आरोप लगाए। सरकार की ओर से डिप्टी सीएम विभागीय मंत्री अरुण साव ने कहा, 7 महीने में 10 लाख नल कनेक्शन दिए गए। इस पर भूपेश ने कहा, डबल इंजन की सरकार में सिर्फ 3500 करोड़ जल जीवन मिशन योजना पर खर्च हुए हैं। केवल 57 प्रतिशत का लक्ष्य हासिल हुआ है। जवाब में डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा, आप (कांग्रेस सरकार) ने समय पर काम किया होता तो ये हालात नहीं बनते, आपकी सरकार ने बिना पानी के नल टोटी लगाए।

मंत्री साव ने कहा- 16 हजार से ज्यादा घरों में नल से पानी सप्लाई

प्रश्नकाल में इसके बाद पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने जल जीवन मिशन का मुद्दा उठाया। उन्होंने पूछा इस योजना पर साल 2022-23, 23-24 और 24-25 में कितनी राशि खर्च हुई? लक्ष्य के विरुद्ध कितने घरों में पानी पहुंचा है ? कई जिलों में बहुत कम राशि खर्च की गई। वहीं कई जिलों में दूसरे जिलों की तुलना में बहुत कम घरों में पानी पहुंचा है।

जवाब में मंत्री अरुण साव ने कहा, अब तक साल 2022-23 से 15 हजार 45 करोड़ रुपए यानी 57 प्रतिशत राशि खर्च हुई है। 31 लाख 16 हजार 398 घरों में नल से पानी दे रहे हैं। 3 हजार 836 गांवों में पूरी तरह लोगों को नल से पानी महैया कराया जा रहा है। राशि का भुगतान काम के प्रोग्रेस के मुताबिक किया जाता है। इसलिए अलग-अलग जिलों में अलग-अलग राशि खर्च की लागत आई है। आगे, 49 लाख से ज्यादा घरों में नल कनेक्शन के जरिए पानी पहुंचाना है।

Advertisment

मंत्री साव ने भूपेश को इस तरह घेरा

बीच में भूपेश ने सवाल किया- डबल इंजन की सरकार में सिर्फ 3 हजार 500 करोड़ रुपए प्रोजेक्ट पर खर्च हुए। केवल 57 प्रतिशत का लक्ष्य हासिल हुआ है।

अरुण साव ने जवाब में कहा, साल 2023 के आखिर तक 36 लाख परिवारों तक नल का कनेक्शन दिखाया गया, सिर्फ आंकड़े दिखाने के लिए ये किया गया। हमने जो वेरिफिकेशन किया तो पता चला कि सिर्फ 21 लाख घरों में पानी जा रहा था, बाकी 15 लाख में केवल नल लगाए गए थे। आपने समय पर काम किया होता तो ये हालात नहीं बनते, आपकी सरकार ने बगैर पानी के नल टोटी लगाए।

 दो साल में 10 लाख घरों में नल से जल पहुंचा- भूपेश

साव के आंकड़े का हवाला देते हुए भूपेश बघेल ने कहा, 21 लाख घरों में हमने पानी दिया, अब तक कुल 31 लाख घरों में पानी पहुंच रहा, आप कह रहे हैं, यानी करीब 2 साल में डबल इंजन की सरकार ने सिर्फ 10 लाख घरों में नल से पानी दिया। ये भी सही है या आंकड़ेबाजी है ?

Advertisment

इसके बाद सदन में दोनों जमकर हंगामा होने लगा। इसी बीच विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया।

छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 18 जुलाई तक चलेगा।

ये भी पढ़ें:  CG Tendupatta Bonus Scam: 4500 पेज की चार्जशीट पेश, DFO समेत 14 अधिकारी-कर्मचारी आरोपी, 7 करोड़ की गड़बड़ी

Bhupesh Baghel Arun Sao Jal Jeevan Mission Chhattisgarh Chhattisgarh Assembly Monsoon Session 2025 Water Scheme Dispute Chhattisgarh Opposition Walkout JJM Chhattisgarh Assembly
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें