Advertisment

CG Monsoon 2024: रायपुर समेत इन जिलों में होगी बारिश, आसमान में छाए रहेंगे काले बादल; जानें IMD ने क्या कहा

CG Monsoon 2024: छत्तीसगढ़ में शनिवार को भारी बारिश होने की संभावना मौसम विभाग जता रहा है। वहीं, रायपुर में भी बारिश हो सकती है।

author-image
aman sharma
CG Weather Update 2024: छत्तीसगढ़ में अगले 2 दिन इन इलाकों में भारी बारिश के आसार, जुलाई महीने में ऐसा रहेगा मौसम

CG Monsoon 2024: छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में शनिवार (29 जून) को भारी बारिश (CG Monsoon 2024) होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। शुक्रवार को प्रदेश में 23 सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। वहीं, बीजापुर के भोपालपटनम में 4 सेंटीमीटर और बीजापुर में 3.6 सेंटीमीटर, कुटरू तथा उसूर में 5-5 सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है।

Advertisment

वहीं, शनिवार को राजधानी रायपुर (CG Monsoon 2024) समेत प्रदेश के कई स्थानों पर दिनभर काले बादल छाए रहने की उम्मीद है। छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है, तो कुछ स्थानों में हल्की बूंदाबांदी होने की उम्मीद मौसम विभाग ने जताई है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में मानसून सक्रिय हो चुका है, जिसने लोगों को भीषण गर्मी से राहत दी है।

इन जिलों में होगी भारी बारिश

मानसूनी द्रोणिका के प्रभाव से शनिवार को छत्‍तीसगढ़ (CG Monsoon 2024) के कई क्षेत्रों में भारी बारिश के आसार (Rainfall Alert in Chhattisgarh) है। मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि रायपुर संभाग व बिलासपुर संभाग से लगे जिलों में यह भारी वर्षा हो सकती है।

रायगढ़, बलौदाबाजार, जशपुर, महासमुंद समेत कई इलाकों में वर्षा होने की संभावना है। साथ ही कुछ क्षेत्रों में आंधी-तूफान के साथ बिजली गिरने की संभावना भी है। वर्षा होने की वजह से छत्तीसगढ़ में तापमान में भी गिरावट दर्ज की आएगी। बता दें कि इससे पहले बीते दो दिनों में अधिकतम तापमान 3 डिग्री की गिरावट रिकॉर्ड किया गया था।

Advertisment

शनिवार को राजधानी रायपुर में बादल छाए रहेंगे, इसके साथ ही बारिश होने की उम्मीद भी है। प्रदेश में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। वहीं, गुरुवार-शुक्रवार को भी आधी रात में बारिश हुई थी। करीब सुबह 6 बजे फुहारें पड़ी। इसके बाद प्रदेश में दिनभर आकाश में बादल छाए रहे।

 उत्तर-पश्चिम में बंगाल की खाड़ी का असर

छत्तीसगढ़ में बारिश को लेकर मौसम विभाग (CG Monsoon 2024) का कहना है कि एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित है तथा इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण तक 5.8 किमी ऊंचाई विस्तारित है।

एक विंड शियर जोन 20 एन उत्तर में 3.1 किलोमीटर से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। एक द्रोणिका उत्तर पूर्व राजस्थान से निम्न दाब के केंद्र तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।

Advertisment

मध्य छत्तीसगढ़ में होगी बारिश

प्रदेश में 29 जून को अधिकतर हिस्सो में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। वहीं, इस दौरान गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की उम्मीद है। छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में गरज-चमक के भारी बारिश होने की संभावना है। मध्य छत्तीसगढ़ के कुछ स्थानों में भारी बारिश होने की उम्मीद है। साथ ही अधिकतम तापमान में गिरावट की उम्मीद है।

भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर- पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे तटीय आंध्र प्रदेश, तटीय ओडिशा के ऊपर ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण 3.1 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से चलने की उम्मीद है। बीजापुर, सुकमा और उससे लगे क्षेत्रों में गंगालूर में हुई वर्षा की तरह भारी से ज्यादाभारी और कभी-कभी चरम भारी बारिश रिकॉर्ड की जाती है।

ये भी पढ़ें- CG Monsoon Tracker: छत्तीसगढ़ में आज इन इलाकों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना, मौसम विभान ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Advertisment

ये भी पढ़ें- CG में आस्था से खिलवाड़: प्रसिद्ध मां दंतेश्वरी मंदिर में चढ़ावे का हिसाब-किताब गायब, माता की हीरे की बिंदी भी लापता

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें