Advertisment

CG में मितानिनों की हड़ताल: बलौदाबाजार में संविलियन की मांग को लेकर मितानिन अड़ी, प्रदर्शन में सैकड़ों महिलाएं हुई शामिल

CG Mitanins strike: CG में मितानिनों की हड़ताल, बलौदाबाजार में संविलियन की मांग को लेकर सैकड़ों महिलाएं प्रदर्शन में हुई शामिल

author-image
BP Shrivastava
CG Mitanins strike

CG Mitanins strike: छत्तीसगढ़ मितानिन संघ ने अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला दिया है। इसी क्रम में बलौदाबाजार जिले की मितानिन संघ ने भी धरना प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में जिले भर से सैकड़ों की संख्या में मितानिन शामिल हुई थी। प्रदर्शनकारी मितानिन संविलियन की मांग को लेकर अड़ी हैं।

Advertisment

मितानिन NHM में संविलियन की मांग कर रहीं

मितानिनों का कहना है कि सभी मितानिन , मितानिन प्रशिक्षक, ब्लॉक समन्यवक, स्वास्थ्य पंचायत समन्यवक, एरिया कोऑडिनेटर और मितानिन हेल्प डेस्क फैसिलिटेटर को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) में संविलियन किया जाए। उन्होंने कहा कि हम SHRC, NGO के साथ कार्य नहीं करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि पूर्व सरकार ने वादा किया था कि मितानिन का मानदेय 50% बढ़ाया जाएगा। सरकार अपना वादा भी पूरा नहीं कर पा रही है।

ये भी पढ़ें: CG पटवारियों का बहिष्‍कार: ऑनलाइन काम नहीं करेंगे पटवारी, राजस्‍व के डिजिटल कार्य प्रभावित; धान खरीदी पर भी असर

मांगें पूरी होने तक रहेगी हड़ताल

प्रदर्शन करने वाली मितानिनों ने कहा कि मितानिन पदाधिकारी 21 साल से स्वास्थ्य सेवाएं दे रही हैं, लेकिन उन्हें अब तक संविलियन से वंचित रखा गया है। 21 साल के जमीनी अनुभव होने के बाद भी बहुत कम प्रोत्साहन राशि और क्षतिपूर्ति बेस से कार्य लिया जा रहा है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं करते तब तक हम काम बंद कर हड़ताल जारी रखेंगे।

Advertisment

ये भी पढ़ें: CG शीतकालीन सत्र: हंगामे पर 5 मिनट के लिए कार्यवाही स्‍थगित, भूपेश बोले- सरकार ने धान खरीदी की व्‍यवस्‍था बर्बाद कर दी

Baloda Bazar CG Mitanins strike MitaninsTwo Point Demand
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें