CG Ministers in Ayodhya: छत्तीसगढ़ के मुख्ममंत्री विष्णु देव साय शनिवार को पूरे मंत्रिमंडल के साथ अयोध्या धाम पहुंचे. जहां उन्होंने कैबिनेट के साथ रामलला के दर्शन कर भगवान राम को बेर की पोटली अर्पित की. प्रदेश की खुशहाली के लिए कामना की.
सीएम साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ मां कौशल्या की नगरी है. ननिहाल से प्रभु राम के चरणों में शबरी के बेर, महुआ के फल, जल सहित अन्य चीजें अर्पित किए हैं. राममंदिर ट्रस्ट की ओर से उनका स्वागत कर भोजन प्रसाद कराया गया.
CM साय ने एक्स पर शेयर की तस्वीरें
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर राम मंदिर की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि अवधपुरी धाम में छत्तीसगढ़ के भांचा, प्रभु श्री रामलला के दर्शन का परम सौभाग्य प्राप्त हुआ. दशरथ नंदन श्रीराम से 3 करोड़ छत्तीसगढ़वासियों के खुशहाली और सुख-समृद्धि की कामना की. रामलला के चरणों में माता शबरी की पवित्र धरती शिवरीनारायण के बेर, जल, महुआ का फल, विष्णुभोग चावल, कोसा वस्त्र, करी लड्डू, अनरसा और सीताफल अर्पित किया.
राम रामेति रामेति रमे रामे मनोरमे।
सह्स्रनाम तत्तुल्यं राम नाम वरानने।।अवधपुरी धाम में छत्तीसगढ़ के भांचा, प्रभु श्री रामलला के दर्शन का परम सौभाग्य प्राप्त हुआ। दशरथ नंदन श्रीराम से 3 करोड़ छत्तीसगढ़वासियों के खुशहाली और सुख-समृद्धि की कामना की। श्री रामलला के चरणों में माता… pic.twitter.com/oBsEwkpD7v
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) July 13, 2024
प्रभु श्रीराम के साक्षात दर्शन पाकर धन्य महसूस कर रहा हूँ, साथ ही अलौकिक आनंद की अनुभूति हो रही है. सियावर रामचंद्र की कृपा हम सब पर सदैव बनी रहे. यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के संकल्पित प्रयासों से इस भव्य मंदिर का निर्माण हुआ है, जिससे करोड़ों सनातनियों के आस्था को बल मिला है. इस अवसर पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव श्री चंपत राय जी का भी सानिध्य प्राप्त हुआ.
डिप्टी सीएम अरुण साव ने भी पोस्ट कर दी जानकारी
प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि आज अवधपुरी धाम में प्रभु श्रीराम के चरणों मे माथा टेकने का सुवसर मिला. भांचा राम के ननिहाल से हम श्रीराम के शरण में उनका आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं.
राम नाम रति राम गति, राम नाम बिस्वास।
सुमिरत सुभ मंगल कुसल,दुहुँ दिसि तुलसीदास॥आज अवधपुरी धाम में प्रभु श्री राम के चरणों मे माथा टेकने का सुवसर मिला।भांचा राम के ननिहाल से हम श्री राम के शरण में उनका आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं।
सादर प्रणाम अयोध्या धाम।
जय जय श्री भांचा राम।।🚩 pic.twitter.com/whq8klmOvU— Arun Sao (@ArunSao3) July 13, 2024
कांग्रेस ने मंत्रिमंडल के अयोध्या दौरे को बताया नौटंकी
कांग्रेस ने मंत्रिमंडल के अयोध्या दौरे को नौटंकी बता दिया है. कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार को बने हुए 8 महीने से ज्यादा समय हो चुका है. अब तक मुख्यमंत्री विष्णु देव साय अपने मंत्रिमंडल के साथ कौशल्या माता के दर्शन करने नहीं पहुंचे. जो दुनिया का एकमात्र ऐसा मंदिर है, जहां कौशल्या मां की गोद में भगवान राम विराजमान हैं.
सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य को भगवान राम का ननिहाल कहा जाता है. सरकार के मंत्री चंदखुरी में भांचा राम के दर्शन करने तो नहीं गए और अयोध्या जा रहे हैं. घर का जोगी जोगड़ा आन गांव का सिद्ध. इसका अर्थ है कि ‘अपने गांव घर की जगह अन्यत्र अधिक सम्मान’.
प्रदेश में रामलला दर्शन योजना की भी हो चुकी है शुरुआत
छत्तीसगढ़ सरकार ने अयोध्या दर्शन के लिए रामलला दर्शन योजना की भी शुरुआत की है. जिसके तहत प्रदेश के श्रद्धालुओं को आस्था स्पेशल ट्रेन से अयोध्या धाम और काशी के भी दर्शन कराए जाते हैं. इस योजना से प्रदेश के हजारों श्रद्धालु अब तक रामलला के दर्शन कर चुके हैं. मुख्यमंत्री ने योजना की शुरुआत के समय कहा था कि जल्द ही कैबिनेट के साथ अयोध्या धाम के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त करने जाएंगे.
यह भी पढ़ें: Raipur News: रायपुर में पार्सल छोड़ने गए डिलीवरी बॉय को पिटबुल डॉग ने नोचा, इस ब्रीड के कुत्ते पालने पर है प्रतिबंध