Advertisment

बंसल न्यूज की खबर का बड़ा असर: मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के PA पर FIR, कांग्रेस ने उठाए तीखे सवाल, जानें पूरा मामला

CG Minister PA FIR: छत्तीसगढ़ के मंत्री के PA की पत्नी के सड़क पर बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो वायरल, FIR दर्ज। कांग्रेस ने हाईकोर्ट नियमों की याद दिलाई।

author-image
Shashank Kumar
CG Minister PA FIR

CG Minister PA FIR

CG Minister PA FIR : छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के विशेष निजी सचिव (PA) राजेंद्र दास की पत्नी के सड़क पर जन्मदिन मनाने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। बंसल न्यूज़ की खबर के बाद पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर ली है, जो कि चिरमिरी थाने में दर्ज की गई है। वायरल वीडियो के जरिए हुआ यह मामला अब राजनीतिक विवाद का रूप ले चुका है।

Advertisment

सड़क पर बर्थडे पार्टी, लग्जरी कार पर काटा केक

मामले की शुरुआत गुरुवार रात एक वायरल वीडियो से हुई, जिसमें मंत्री के निजी सचिव की पत्नी को एक सफेद लग्जरी कार की बोनट पर केक काटते और सड़क पर पटाखे फोड़ते हुए देखा गया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि बीच सड़क पर न सिर्फ गाड़ी खड़ी की गई थी, बल्कि धूमधाम से बर्थडे सेलिब्रेशन भी किया गया। वहीं कई लोग वीडियो बना रहे थे और सोशल मीडिया पर बधाई संदेश पोस्ट किए जा रहे थे।

[caption id="attachment_913338" align="alignnone" width="1119"]CG Minister PA WIFE आतिशबाजी के दौरान भाजपा नेता की पत्नी हाथों में केक पकड़े नजर आई।[/caption]

कांग्रेस- 'क्या नियम सिर्फ जनता के लिए हैं?'

इस वीडियो के सामने आने के बाद कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। पार्टी ने पूछा है कि "क्या हाईकोर्ट के निर्देश सिर्फ आम जनता के लिए हैं? क्या भाजपा नेताओं और उनके नजदीकियों पर ये लागू नहीं होते?" कांग्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि स्वास्थ्य मंत्री के खासमखास राजेंद्र दास ने सड़क को निजी जागीर समझकर अपनी पत्नी का बर्थडे मनाया, जो कानून और सार्वजनिक व्यवस्था दोनों का उल्लंघन है।

Advertisment

FIR दर्ज, मामला अब कानूनी मोड़ पर

बंसल न्यूज़ की रिपोर्ट और वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और चिरमिरी थाने में इस घटना को लेकर FIR दर्ज कर ली गई। राजेंद्र दास की पत्नी पर सार्वजनिक स्थान पर अवरोध पैदा करने, पटाखों से शांति भंग करने और ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के आरोपों में मामला दर्ज किया गया है। हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन FIR दर्ज होने से यह स्पष्ट है कि सरकार और प्रशासन अब दबाव में आ गया है।

राजेंद्र दास का बचाव: “सड़क नहीं, गली में हुआ सेलिब्रेशन”

राजेंद्र दास ने इस विवाद पर सफाई देते हुए कहा कि बर्थडे सेलिब्रेशन सड़क पर नहीं, गली में हुआ था, और पटाखे उन्होंने नहीं बल्कि उनके करीबियों ने फोड़े थे। उन्होंने यह भी कहा कि जिस स्थान को लेकर वीडियो वायरल हुआ है, वह नेशनल हाईवे या प्रमुख सड़क नहीं, बल्कि उनके घर के सामने की गली है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि कांग्रेस जानबूझकर मामले को तूल दे रही है और उनकी छवि खराब करने की कोशिश कर रही है।

ये भी पढ़ें:  CJI बीआर गवई बोले: लड़कियां डिजिटल युग में सबसे ज्यादा असुरक्षित, टेक्नोलॉजी शोषण का जरिया बनी

Advertisment

सत्ता का प्रभाव या नियमों की अनदेखी?

राजेंद्र दास को सरकारी हलकों में "सुपर मंत्री" कहा जाता है। भले ही वे आधिकारिक तौर पर भाजपा के किसी पद पर नहीं हैं, लेकिन स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से उनका गहरा जुड़ाव और विभागीय स्तर पर मजबूत पकड़ उन्हें असाधारण प्रभावशाली व्यक्ति बनाती है। यही कारण है कि उनके खिलाफ उठे इस मामले ने सिर्फ प्रशासनिक नहीं, बल्कि राजनीतिक गलियारों में भी हलचल मचा दी है।

क्या हाईकोर्ट के आदेशों की खुलेआम अवहेलना?

गौरतलब है कि हाईकोर्ट पहले ही सार्वजनिक स्थानों पर बर्थडे पार्टी, आतिशबाजी और सड़क पर केक काटने को लेकर सख्त निर्देश दे चुका है। ऐसे मामलों पर अदालत ने सख्त टिप्पणी करते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। बावजूद इसके इस तरह के आयोजन यह सवाल खड़ा करते हैं कि क्या ये नियम सिर्फ आम लोगों पर लागू होते हैं?

ये भी पढ़ें:  दिवाली से पहले NHM कर्मियों के लिए खुशखबरी: राज्य सरकार ने की 5% वेतन वृद्धि की घोषणा, 1 जुलाई 2023 से होगा लागू

Advertisment
chhattisgarh politics news CG Minister PA FIR Rajendra Das FIR Minister PA controversy cake cut on the road viral birthday video Shyam Bihari Jaiswal controversy Congress BJP clash Chirmiri police station
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें