Mahtari Vandan Yojana: छत्तीसगढ़ की महतारी वंदन योजना से राज्य की महिलाओं को आर्थिक मदद मिल रही है. हर महीने महिलाओं के खातों में 1 हजार रुपए की राशि भेजी जाती है. इस राशि से प्रदेश में बड़ी संख्या में आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को मदद मिलती है.
सूत्रों के मुताबिक प्रदेश की कुछ ऐसी महिलाओं के खाते में भी योजना की किस्त जा रही है जिनकी मृत्यु हो चुकी है.
पिछले कुछ महीनों से मृत महिलाओं के खाते में (Mahtari Vandan Yojana) लगातार राशि जा रही है. छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने जानकारी दी कि जिन मृत महिलाओं के खाते में पैसे जा रहे हैं उन खातों को होल्ड कर दिया गया है’.
विभाग के पास आ रहीं थी शिकायतें
जानकारी के मुताबिक योजना के अंतर्गत पिछले कुछ महीनों से करीब 15 हजार से ज्यादा मृत महिलाओं के खाते में पैसे ट्रांसफर किए जा रहे हैं.
इस संबंध में विभाग के पास कई शिकायतें आ रहीं थी. जिसके बाद राज्य सरकार द्वारा योजना की मोनिटरिंग शुरू की गई है.
विभाग की ओर से जारी हुआ था आदेश
आपको बता दें 7 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास (money going accounts dead women) विभाग संचालक Women and Child Development Department ने आदेश जारी किया था. जिसमें सभी जिलों को निर्देश दिए हैं कि जिन मृत महिलाओं के खातों में राशि भेजी जा चुकी है, वो वापस ली जाएगी. इसके लिए अकाउंट नंबर भी जारी किया गया था. राशि लौटाने की जिम्मेदारी मृत महिलाओं के परिजन या उत्तराधिकारी की होगी.
खातों में ट्रांसफर हुई करीब 15 करोड़ से ज्यादा राशि
सूत्रों के मुताबिक योजना के अंतर्गत अभी तक मृत महिलाओं के खाते में करीब 15 करोड़ से ज्यादा की राशि ट्रांसफर की गई है. हालांकि यह आधिकारिक आंकड़ा नहीं है. जिसके बाद विभाग ने सभी जिलों के कलेक्टर और परियोजना अधिकारियों को पत्र लिखकर जांच और वेरीफिकेशन के निर्देश दिए हैं।
राजवाड़े बोलीं-मृत महिलाओं के खाते होल्ड किए
बता दें इस मामले में छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने जानकारी दी कि जिन महिलाओं का देहांत हो चुका है, ऐसी महिलाओं के खाते में भी योजना के पैसे ट्रांसफर किए हैं, उनसे रिकवरी की जाएगी.
साथ ही इन महिलाओं के खातों को होल्ड कर दिया गया है.
कब शुरू हुई थी महतारी वंदन योजना ?
सरकार बनने के बाद से हर महीने साय सरकार हर महिला को एक हजार रुपए (Women and Child Development Department) उसके खाते में डाल रही है। महतारी वंदन योजना की पहली किस्त 10 मार्च को जारी की गई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 70 लाख 12 हजार 800 पात्र आवेदकों को योजना के पहले चरण में 655 करोड़ 57 लाख रुपये की राशि डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की थी. इस योजना के तहत हितग्राही महिलाओं को 1-1 हजार रुपये मिलते हैं।