Kedar Kashyap Nephew Accident: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के नवा रायपुर क्षेत्र में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया। इस हादसे में राज्य के वन मंत्री केदार कश्यप (Kedar Kashyap) के भतीजे और पूर्व सांसद दिनेश कश्यप (Dinesh Kashyap) के बेटे निखिल कश्यप (Nikhil Kashyap) की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना बुधवार सुबह करीब 7:30 बजे मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई। पुलिस के अनुसार, 22 वर्षीय निखिल रायपुर से सत्य साईं अस्पताल (Sathya Sai Hospital) की ओर जा रहे थे। उनके साथ एक दोस्त भी स्पोर्ट्स बाइक पर पीछे बैठा था। तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे निखिल करीब 40 फीट दूर जा गिरे।
यह भी पढ़ें: CG में BJP नेता से ठगी: महिला ने खुद को RSS पदाधिकारी बताकर लिए 41 लाख, खनिज निगम में चेयरमैन बनाने का किया था वादा
सिर में गंभीर चोट, मौके पर ही मौत
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि निखिल के सिर और शरीर में गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। बाइक में पीछे बैठे उनके दोस्त को भी गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जांच में यह बात सामने आई है कि निखिल और उनके दोस्त ने हेलमेट नहीं पहना था, जो हादसे की गंभीरता का बड़ा कारण बना। मौके पर पहुंचे 112 की टीम ने घायल को अस्पताल पहुंचाया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।
मंत्री, अफसर और मुख्यमंत्री पहुंचे श्रद्धांजलि देने
घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी उमेद सिंह (SSP Umed Singh) और वन मंत्री केदार कश्यप खुद मौके पर पहुंचे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnudev Sai) ने भी विधायक कॉलोनी में आयोजित शोक सभा में निखिल को श्रद्धांजलि दी और परिजनों से भेंट कर गहरी संवेदना प्रकट की। निखिल का अंतिम संस्कार उनके गृहग्राम फरसागुड़ा (Farsaguda) में आज शाम 5 बजे किया जाएगा। उनकी मां वेदवती कश्यप (Vedvati Kashyap) बस्तर जिला पंचायत की वर्तमान अध्यक्ष हैं।

नेताओं ने सोशल मीडिया पर जताया शोक
इस हादसे पर डिप्टी सीएम अरुण साव (Arun Sao), मंत्री विजय शर्मा (Vijay Sharma) और पीसीसी चीफ दीपक बैज (Deepak Baij) ने X (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट कर अपनी संवेदना व्यक्त की है।
यह भी पढ़ें: Bilaspur News: पंडित सुन्दरलाल शर्मा विवि को मिले नए कुलपति, प्रोफेसर डॉ. विरेन्द्र कुमार सारस्वत की हुई नियुक्ति