Advertisment

बीजापुर में खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई: BMS प्रोजेक्ट पर ठोका 3 लाख से अधिक का जुर्माना, बंसल न्यूज की खबर के बाद एक्शन

Bijapur News: बीजापुर में खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई, BMS प्रोजेक्ट पर ठोका 3 लाख से अधिक का जुर्माना, बंसल न्यूज की खबर के बाद एक्शन

author-image
Harsh Verma
Bijapur News

रिपोर्ट- लोकेश झाड़ी, बीजापुर

Bijapur News: बीजापुर में बंसल न्यूज की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है। खनिज विभाग के नाक के नीचे तीन साल से चल रहे अवैध गिट्टी भंडारण और परिवहन पर कार्रवाई करते हुए बीएमएस प्रोजेक्ट पर 3 लाख 77 हजार 600 रुपये का भारी जुर्माना लगाया गया है।

Advertisment

गौरतलब है कि भोपालपटनम तहसील के राष्ट्रीय राजमार्ग 163 स्थित भद्रकाली थाना के सामने बंसल न्यूज ने “खनिज विभाग के नाक के नीचे 3 साल से गिट्टी का अवैध कारोबार” शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इस खबर के बाद खनिज विभाग के अधिकारी हरकत में आए और त्वरित कार्रवाई करते हुए दोषी पाए गए बीएमएस कंपनी के खिलाफ सख्त कदम उठाया गया है।

खनिज निरीक्षक ने दी जानकारी

publive-image

खनिज निरीक्षक सुब्रतो साना ने बताया कि बंसल न्यूज की रिपोर्ट के बाद उन्हें अवैध गिट्टी भंडारण और परिवहन की सूचना मिली। कार्रवाई के दौरान भंडारण स्थल पर कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखाए जा सके।

सबसे पहले, अवैध गिट्टी का परिवहन कर रहे एक टिप्पर पर 37 हजार का जुर्माना लगाया गया। इसके बाद 10 दिसंबर को बीएमएस प्रोजेक्ट पर अवैध भंडारण और परिवहन को लेकर 3 लाख 77 हजार 600 रुपये का जुर्माना ठोका गया।

Advertisment
रेत के अवैध परिवहन पर भी उठा विवाद

publive-image

जिले में गिट्टी के साथ-साथ रेत के अवैध परिवहन को लेकर भी विवाद जारी है। हाल ही में कांग्रेस और बीजेपी नेताओं ने रेत माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए तारलागुड़ा रेत खदान से 72 टिप्पर अवैध रेत जब्त की थी।

प्रशासन का रुख सख्त, अवैध कारोबार पर होगी और कार्रवाई

खनिज विभाग ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनिज भंडारण और परिवहन के मामलों पर अब सख्त कार्रवाई की जाएगी। सरकार और प्रशासन को हो रहे राजस्व नुकसान को रोकने के लिए ऐसे अवैध कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन विभाग के अधिकारियों को मिला प्रमोशन: पदोन्नति के बाद सौंपी गई नई जिम्मेदारियां, देखें सूची

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें