Advertisment

छत्तीसगढ़ में चिकित्सा विभाग में 1009 नई भर्तियों की मंजूरी: राज्य सरकार का बड़ा फैसला- नए मेडिकल कॉलेजों को सीधा लाभ

CG Medical Jobs: छत्तीसगढ़ सरकार ने चिकित्सा विभाग में 1009 नए पदों पर भर्ती की मंजूरी दी है। इनमें से अधिकांश पद नए मेडिकल, नर्सिंग और फिजियोथैरेपी कॉलेजों के लिए स्वीकृत हुए हैं।

author-image
Shashank Kumar
Latest Updates: MP के सीएम मोहन यादव बिजली कंपनी के 1060 कर्मचारियों को देंगे नियुक्ति पत्र, यूपी में रोजगार महाकुंभ

CG Medical Jobs: छत्तीसगढ़ सरकार ने चिकित्सा क्षेत्र में बड़ा फैसला लेते हुए 1009 नए पदों पर भर्ती की मंजूरी दी है। राज्य के नए मेडिकल, नर्सिंग और फिजियोथैरेपी कॉलेजों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह निर्णय लिया गया है। इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी।

Advertisment

नए मेडिकल कॉलेजों को मिलेगा बड़ा लाभ

जारी आदेश के अनुसार, स्वीकृत पदों में सबसे अधिक भर्तियां नए मेडिकल कॉलेजों के लिए की जाएंगी। दंतेवाड़ा, मनेंद्रगढ़, कबीरधाम, जांजगीर-चांपा और जशपुर जिले में खुल रहे मेडिकल और नर्सिंग कॉलेजों को इस फैसले का सीधा लाभ मिलेगा। इससे न केवल डॉक्टरों और स्टाफ की कमी दूर होगी, बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच भी ग्रामीण इलाकों तक बढ़ेगी।

कहां-कितने पद हुए स्वीकृत

राज्य सरकार की स्वीकृति के मुताबिक —

  • 9 नये नर्सिंग कॉलेजों के लिए 378 पद,
  • 6 फिजियोथैरेपी कॉलेजों के लिए 216 पद,
  • 5 मेडिकल कॉलेजों (दंतेवाड़ा, मनेंद्रगढ़, कबीरधाम, जांजगीर-चांपा, कुनकुरी-जशपुर) के लिए 300 पद,
  • सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बिलासपुर में 55 पद,
  • मेडिकल कॉलेज रायगढ़ में 39 पद,
  • मेडिकल कॉलेज बिलासपुर में 20 पद,
  • अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज (रेडियोथेरपी विभाग) में 7 पद
  • और डीकेएस रायपुर में 1 पद स्वीकृत किए गए हैं।

इनमें से करीब 88.6% यानी 894 पद केवल नए मेडिकल कॉलेजों के लिए रखे गए हैं, जिससे यह राज्य की अब तक की सबसे बड़ी स्वास्थ्य भर्ती मानी जा रही है।

Advertisment

चार नए मेडिकल कॉलेजों के निर्माण को भी मिली मंजूरी

हाल ही में छत्तीसगढ़ सरकार ने चार नए सरकारी मेडिकल कॉलेजों के निर्माण को मंजूरी दी है। ये कॉलेज मनेंद्रगढ़, कबीरधाम, जांजगीर-चांपा और गीदम (दंतेवाड़ा) में बनेंगे। इसके अलावा मनेंद्रगढ़ में 220 बिस्तरों वाला अस्पताल और बिलासपुर में आयुर्वेद कॉलेज व अस्पताल भवन का भी निर्माण किया जाएगा। इन छह परियोजनाओं पर 1,390 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें:  CG News: छत्तीसगढ़ में नकली थाना प्रभारी गिरफ्तार.. पुलिस वर्दी पहनकर किया लाखों की ठगी, बेल्ट-स्टार और नेमप्लेट भी जब्त

राज्य में स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने की दिशा में कदम

वर्तमान में छत्तीसगढ़ में कुल 14 मेडिकल कॉलेज हैं, जिनमें 11 सरकारी, 3 निजी और 1 एम्स (रायपुर) शामिल है। नए कॉलेज खुलने के बाद राज्य की स्वास्थ्य शिक्षा और चिकित्सा सेवाओं की क्षमता में बड़ी वृद्धि होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह निर्णय “स्वस्थ छत्तीसगढ़” के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  महिला एवं बाल विकास विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: सात सहायक संचालकों का प्रमोशन, नई पदस्थापना के आदेश जारी

cm bhupesh baghel chhattisgarh government jobs CG Health Recruitment CG Medical Jobs Chhattisgarh Medical Jobs Chhattisgarh Medical Recruitment 2025 Medical College Recruitment Medical Department Recruitment New Medical Colleges
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें