/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/rojgar-mahakumbh-2025-up-jobs.webp)
CG Medical Jobs: छत्तीसगढ़ सरकार ने चिकित्सा क्षेत्र में बड़ा फैसला लेते हुए 1009 नए पदों पर भर्ती की मंजूरी दी है। राज्य के नए मेडिकल, नर्सिंग और फिजियोथैरेपी कॉलेजों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह निर्णय लिया गया है। इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी।
नए मेडिकल कॉलेजों को मिलेगा बड़ा लाभ
जारी आदेश के अनुसार, स्वीकृत पदों में सबसे अधिक भर्तियां नए मेडिकल कॉलेजों के लिए की जाएंगी। दंतेवाड़ा, मनेंद्रगढ़, कबीरधाम, जांजगीर-चांपा और जशपुर जिले में खुल रहे मेडिकल और नर्सिंग कॉलेजों को इस फैसले का सीधा लाभ मिलेगा। इससे न केवल डॉक्टरों और स्टाफ की कमी दूर होगी, बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच भी ग्रामीण इलाकों तक बढ़ेगी।
कहां-कितने पद हुए स्वीकृत
राज्य सरकार की स्वीकृति के मुताबिक —
- 9 नये नर्सिंग कॉलेजों के लिए 378 पद,
- 6 फिजियोथैरेपी कॉलेजों के लिए 216 पद,
- 5 मेडिकल कॉलेजों (दंतेवाड़ा, मनेंद्रगढ़, कबीरधाम, जांजगीर-चांपा, कुनकुरी-जशपुर) के लिए 300 पद,
- सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बिलासपुर में 55 पद,
- मेडिकल कॉलेज रायगढ़ में 39 पद,
- मेडिकल कॉलेज बिलासपुर में 20 पद,
- अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज (रेडियोथेरपी विभाग) में 7 पद
- और डीकेएस रायपुर में 1 पद स्वीकृत किए गए हैं।
इनमें से करीब 88.6% यानी 894 पद केवल नए मेडिकल कॉलेजों के लिए रखे गए हैं, जिससे यह राज्य की अब तक की सबसे बड़ी स्वास्थ्य भर्ती मानी जा रही है।
चार नए मेडिकल कॉलेजों के निर्माण को भी मिली मंजूरी
हाल ही में छत्तीसगढ़ सरकार ने चार नए सरकारी मेडिकल कॉलेजों के निर्माण को मंजूरी दी है। ये कॉलेज मनेंद्रगढ़, कबीरधाम, जांजगीर-चांपा और गीदम (दंतेवाड़ा) में बनेंगे। इसके अलावा मनेंद्रगढ़ में 220 बिस्तरों वाला अस्पताल और बिलासपुर में आयुर्वेद कॉलेज व अस्पताल भवन का भी निर्माण किया जाएगा। इन छह परियोजनाओं पर 1,390 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए जाएंगे।
राज्य में स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने की दिशा में कदम
वर्तमान में छत्तीसगढ़ में कुल 14 मेडिकल कॉलेज हैं, जिनमें 11 सरकारी, 3 निजी और 1 एम्स (रायपुर) शामिल है। नए कॉलेज खुलने के बाद राज्य की स्वास्थ्य शिक्षा और चिकित्सा सेवाओं की क्षमता में बड़ी वृद्धि होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह निर्णय “स्वस्थ छत्तीसगढ़” के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
ये भी पढ़ें: महिला एवं बाल विकास विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: सात सहायक संचालकों का प्रमोशन, नई पदस्थापना के आदेश जारी
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें