Advertisment

CG Media Ban Order: विरोध के बाद अस्पतालों में मीडिया बैन आदेश स्थगित, मुख्यमंत्री ने जताई थी नाराजगी, देखें आदेश

CG Media Ban Order Cancelled: छत्तीसगढ़ में सरकारी अस्पतालों में मीडिया कवरेज पर लगे प्रतिबंध के खिलाफ पत्रकारों के विरोध और मुख्यमंत्री की नाराजगी के बाद चिकित्सा शिक्षा विभाग ने आदेश को स्थगित कर दिया। विभाग अब नए दिशा-निर्देश जारी करेगा।

author-image
Shashank Kumar
CG Media Ban Order Cancelled

CG Media Ban Order Cancelled

CG Media Ban Order Cancelled: छत्तीसगढ़ में सरकारी अस्पतालों में मीडिया कवरेज पर लगाए गए प्रतिबंधात्मक आदेश को राज्यभर में उठे विरोध के बाद आखिरकार चिकित्सा शिक्षा विभाग ने स्थगित कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी इस विवादास्पद आदेश को लेकर पत्रकार संगठनों ने तीव्र विरोध दर्ज कराया था, जिसके बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी नाराजगी जताई थी।

Advertisment

पत्रकारों ने सड़क पर उतरकर किया प्रदर्शन 

आदेश में मीडिया को अस्पताल परिसरों में प्रवेश, रिपोर्टिंग व रिकॉर्डिंग जैसे कार्यों से प्रतिबंधित किया गया था। इस तुगलकी फरमान के खिलाफ पत्रकारों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया और आदेश की प्रतियां जलाईं। पत्रकारों का कहना था कि यह निर्णय न सिर्फ प्रेस की स्वतंत्रता पर हमला है, बल्कि जनता की जानकारी पाने के अधिकार का भी हनन है।

मुख्यमंत्री ने इस पर सख्त रुख अपनाते हुए अधिकारियों को फटकार लगाई और आदेश (CG Media Ban Order) तत्काल निरस्त करने के निर्देश दिए। इसके बाद चिकित्सा शिक्षा विभाग ने संशोधित आदेश जारी करते हुए पुराने आदेश को स्थगित करने की सूचना दी। विभाग ने कहा है कि आगे मीडिया कवरेज के लिए नए दिशा-निर्देश तय किए जाएंगे, जो दोनों पक्षों के हित में होंगे।

[caption id="attachment_843619" align="alignnone" width="955"]CG Media Ban Order CG Media Ban Order[/caption]

Advertisment

ये भी पढ़ें:  CG Teacher Bharti Protest: रायपुर में शिक्षक भर्ती की मांग पर पुलिस कार्रवाई, भड़का युवाओं का गुस्सा, बोले- मनमानी कर रहे

ये भी पढ़ें:  Railway Track Mother Suicide: मां ने बच्चे को गोद में लेकर की जान देने की कोशिश, महिला की गई जान, बच्चा सुरक्षित

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Advertisment
CG HEALTH DEPARTMENT Chief Minister Vishnudev Sai Chhattisgarh Media Ban Government Hospital Order CG Media Coverage Controversy Journalist Protest Chhattisgarh Journalist Movement Press Freedom CG Chhattisgarh Hospital Media Ban CG Media Ban Order Cancelled
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें