Advertisment

CG Meat Ban: छत्तीसगढ़ में 2 दिन मीट बेचने पर रोक, गणेश चतुर्थी-पर्युषण पर बंद रहेगी दुकानें, नियम तोड़ने पर कार्रवाई

CG Meat Ban: रायपुर में 26 अगस्त गणेश चतुर्थी और 27 अगस्त पर्युषण पर्व पर दो दिन मीट बिक्री पर रोक। नगर निगम ने पशु वध गृह और सभी मीट दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी किया।

author-image
BP Shrivastava
CG Meat Ban

CG Meat Ban

CG Meat Ban Ganesh Chaturthi Paryushan 2025: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 2 दिन मीट बेचने पर रोक लगाई गई है। 26 अगस्त गणेश चतुर्थी और 27 अगस्त पर्युषण पर्व के अंतिम दिवस पर पूरे प्रदेश में नॉनवेज की बिक्री पर रोक रहेगी। सभी मीट दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। बिक्री किए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment

गणेश चतुर्थी-पर्युषण पर्व पर नॉनवेज की बिक्री नहीं

आदेश के मुताबिक रायपुर नगर निगम के संपूर्ण परिक्षेत्र में स्थित पशु वध गृह और सभी मांस बिक्री दुकानों को बंद रखे जाने के आदेश किए हैं। किसी भी दुकान में मांस बिक्री करते पाए जाने पर जब्ती और कार्रवाई की जाएगी।
राजधानी रायपुर में 2 दिन मीट बेचने पर रोक लगाई गई है। 26 अगस्त गणेश चतुर्थी और 27 अगस्त पर्युषण पर्व के अंतिम दिवस पर पूरे प्रदेश में नॉनवेज की बिक्री नहीं होगी। सभी मीट दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। बिक्री करते पाए जाने परर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

रायपुर नगर निगम ने जारी किया आदेश

आदेश के मुताबिक रायपुर नगर निगम के संपूर्ण परिक्षेत्र में स्थित पशु वध गृह और सभी मांस बिक्री दुकानों को बंद रखे जाने का आदेश दिया है। वहीं किसी भी दुकान में मांस बिक्री करते पाए जाने पर जब्ती और कार्रवाई की जाएगी।

raipur latest news Raipur meat ban CG Meat Ban Ganesh Chaturthi meat ban Paryushan Parv meat ban Raipur meat shop closure Raipur Nagar Nigam order 26 August meat ban Raipur 27 August non-veg ban Chhattisgarh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें