Advertisment

छत्तीसगढ़ के कई क्षेत्रों में हुई हल्की बारिश, कल भी हल्की बारिश के आसार

छत्तीसगढ़ के कई क्षेत्रों में हुई हल्की बारिश, कल भी हल्की बारिश के आसार...CG ME BARISH HALKI BARISH NEET 10APR

author-image
Gourav Sharma
छत्तीसगढ़ के कई क्षेत्रों में हुई हल्की बारिश, कल भी हल्की बारिश के आसार

दोपहर की चिलचिलाती धूप और उमस के बाद आज शाम राजधानी रायपुर सहित प्रदेश भर में मौसम बदल गया है। राजधानी रायपुर के साथ ही बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा आदि क्षेत्रों में धूल भरी आंधियों के साथ ही हल्की बारिश हो रही है।इस प्रकार मौसम का मिजाज बदलने से देर शाम भारी गर्मी से लोगों को राहत भी मिली। मौसम विभाग का आने वाले कुछ दिनों तक प्रदेश के विभिन्ना क्षेत्रों में हल्की वर्षा के साथ ही गरज-चमक के साथ छींटे पड़ेंगे।

Advertisment

दो दिनों तक इस प्रकार रहेगा मौसम

मौसम विभाग ने चेतावनी भी दी है कि अगले दो दिनों तक प्रदेश के विभिन्ना क्षेत्रों में बिजली गिरने व अंधड़ चलने की आशंका है। विशेषज्ञ बता रहे हैं कि अधिकतम व न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा। यह गर्मी उमस का कारण बन सकती है और लोगों को उमसभरी गर्मी का अहसास हो सकता है

कल भी हो सकती है हल्की बारिश

मौसम विज्ञानियों ने बताय है कि एक द्रोणिका उत्तर-पूर्व मध्यप्रदेश से दक्षिण कर्नाटक तक विदर्भ, मराठवाड़ा होते हुए 0.9 किमी ऊंचाई तक है। साथ ही मध्य छत्तीसगढ़ के उत्तर भाग में उत्तरी और दक्षिण में दक्षिणी हवा का संगम बना हुआ है। इसके प्रभाव से ही शनिवार, नौ अप्रैल को प्रदेश के विभिन्ना क्षेत्रों में हल्की वर्षा हो सकती है।

Advertisment
चैनल से जुड़ें