/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/yknyNynG-Chhattisgarh-CG-ka-Mausam-CG-Weather-Update.webp)
CG ka Mausam, Chhattisgarh Weather Update
हाइलाइट्स
अगले 48 घंटे छत्तीसगढ़ में बारिश में कमी।
कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की संभावना।
रायपुर में अधिकतम तापमान 34°C और न्यूनतम 25°C।
CG Mausam Update: छत्तीसगढ़ में मानसून (Monsoon Update in Chhattisgarh) एक बार फिर सक्रिय होता दिखाई दे रहा है। प्रदेश में अगले 2 दिनों तक बारिश और मेघगर्जन की गतिविधियों (Thunderstorm Activity) में कमी रहेगी, लेकिन उसके बाद मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग (IMD Weather Forecast) के अनुसार 2 दिन बाद प्रदेश में कई जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा (Light to Moderate Rain) और कुछ स्थानों पर भारी बारिश (Heavy Rainfall Alert) की संभावना जताई गई है।
[caption id="attachment_886228" align="alignnone" width="1163"]
CG Thunderstorm and Lightening[/caption]
पिछले 24 घंटों का मौसम रिपोर्ट
पिछले 24 घंटों में प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा (Rainfall Report Chhattisgarh) दर्ज की गई।
- प्रदेश का सबसे अधिक तापमान 33.5°C राजनांदगांव में और
- सबसे कम न्यूनतम तापमान 20.0°C दुर्ग में रिकॉर्ड किया गया।
वर्षा के प्रमुख आंकड़े (Rainfall Data) इस प्रकार रहे:
कोहकामेटा-5 सेमी, लालबहादुर नगर-4 सेमी, रेंगाखार कला-3 सेमी, धनोरा-3 सेमी, भोपालपटनम-3 सेमी, अंबागढ़ चौकी-2 सेमी, बिलासपुर-2 सेमी, सुकमा-2 सेमी, दंतेवाड़ा-2 सेमी सहित अन्य स्थानों पर भी अच्छी बारिश हुई।
[caption id="attachment_886231" align="alignnone" width="1134"]
Cg Rainfall[/caption]
सिनोप्टिक सिस्टम क्या कह रहा है ?
मानसून की द्रोणिका (Monsoon Trough) वर्तमान में बीकानेर, कोटा, गुना, दमोह, पेंड्रा रोड, संबलपुर, पुरी होते हुए बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है। विदर्भ और आसपास के क्षेत्रों पर चक्रवाती परिसंचरण (Cyclonic Circulation) बना हुआ है, जो 7.6 किमी की ऊंचाई तक सक्रिय है। एक अन्य द्रोणिका दक्षिण छत्तीसगढ़ से उत्तरी केरल तक फैली हुई है। ये सिस्टम अगले 48 घंटों में फिर से सक्रिय होकर प्रदेश में मौसम में बदलाव (Weather Change Alert) ला सकते हैं।
अगले 48 घंटे का पूर्वानुमान
अगले 2 दिनों तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश में कमी (Less Rainfall Prediction) रहेगी। हालांकि, एक-दो स्थानों पर मेघगर्जन (Thunderstorm Alert) और वज्रपात (Lightning) की संभावना बनी रहेगी।
2 दिन बाद मौसम का मिजाज बदलेगा
मौसम विभाग का कहना है कि 2 दिनों के बाद प्रदेश में फिर से अच्छी बारिश लौटेगी। अनेक जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा (Moderate Rainfall) होगी। एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा (Heavy Rain Alert in Chhattisgarh) की भी संभावना है। साथ ही गरज-चमक और वज्रपात (Lightning with Thunderstorm) का खतरा भी बना रहेगा।
[caption id="attachment_886232" align="alignnone" width="1130"]
cg temperature[/caption]
रायपुर और आसपास का मौसम
राजधानी रायपुर (Raipur Weather Forecast) में 30 अगस्त को आसमान सामान्यतः मेघमय रहेगा। एक-दो बार गरज-चमक के साथ बौछारें (Rain Showers) पड़ सकती हैं। अधिकतम तापमान 34°C और न्यूनतम तापमान 25°C के आसपास रहने की संभावना है।
किन जिलों में हो सकती है बारिश ?
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में इन जिलों में मध्यम से भारी वर्षा (Heavy Rainfall Chances in Chhattisgarh) संभव है: सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, दुर्ग, मुंगेली, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर।
सावधानी जरूरी- वज्रपात से सतर्क रहें
बरसात के साथ वज्रपात (Lightning Safety) का खतरा भी बढ़ जाता है। मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि बारिश और गरज-चमक के समय खुले स्थानों पर न जाएं, मोबाइल का इस्तेमाल न करें और पेड़ों के नीचे शरण न लें।
छत्तीसगढ़ में मानसून अब भी सक्रिय है। अगले 2 दिनों तक जहां हल्की राहत रहेगी, वहीं उसके बाद तेज बारिश और मेघगर्जन (Heavy Rain & Thunderstorm in Chhattisgarh) का दौर फिर से लौटेगा। यह किसानों और फसलों (Agriculture Update) के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है, लेकिन लोगों को सतर्क और सावधान रहना जरूरी है।
ये भी पढ़ें: Bilaspur High Court: हाईकोर्ट ने सहायक आरक्षक और DSF जवानों की सुविधाओं संबंधी याचिका खारिज की, कहा- यह सर्विस मैटर
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें