Mahtari Vandan Yojana: छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Yojana) के अंतर्गत आज 2 जून 2025 को जून माह की सोलहवीं किश्त की राशि जारी कर दी गई। महिला एवं बाल विकास विभाग (Women and Child Development Department) ने प्रदेश की 69.30 लाख से अधिक महिलाओं को कुल 648.24 करोड़ रुपये की सहायता राशि उनके बैंक खातों में प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (DBT) के माध्यम से अंतरित की।
मार्च 2024 से अब तक 10,433.64 करोड़ रुपये की सहायता राशि वितरित
गौरतलब है कि इस योजना की शुरुआत मार्च 2024 में की गई थी और तब से लेकर अब तक लगातार 16 माहों में कुल ₹10,433.64 करोड़ की राशि महिलाओं को प्रदाय की जा चुकी है। योजना के अंतर्गत 21 से 60 वर्ष आयु वर्ग की विवाहित (Married), विधवा (Widow), तलाकशुदा (Divorced) और परित्यक्ता (Abandoned) महिलाओं को प्रतिमाह ₹1000 की सहायता राशि दी जा रही है।
योजना से जुड़ी जानकारी अब मोबाइल ऐप और पोर्टल पर उपलब्ध
हितग्राहियों को योजना से जुड़ी हर जानकारी अब पोर्टल https://mahtarivandan.cgstate.gov.in और मोबाइल ऐप के माध्यम से उपलब्ध है। प्ले स्टोर से ‘महतारी वंदन योजना’ ऐप डाउनलोड कर सभी महिलाएं किश्त की स्थिति, भुगतान की तारीख और शिकायत की स्थिति की जानकारी पा सकती हैं।
यदि कोई महिला योजना का लाभ नहीं लेना चाहती तो वह पोर्टल में जाकर ‘लाभ त्याग (Opt-Out)’ विकल्प चुन सकती है।
डीबीटी इनेबल बैंक खातों की अनिवार्यता, आधार अपडेट कराना जरूरी
विभाग ने बताया कि कई लाभार्थियों का भुगतान केवल इसलिए असफल हो गया क्योंकि उनके बैंक खाते डीबीटी इनेबल (DBT-enabled) नहीं थे या उनका आधार कार्ड (Aadhaar Card) अपडेट नहीं था। जिन हितग्राहियों को राशि प्राप्त नहीं हुई है, उन्हें एसएमएस के माध्यम से सूचित किया गया है और सलाह दी गई है कि वे तत्काल बैंक जाकर आधार सीडिंग कराएं।
साथ ही, महिलाओं से अपील की गई है कि वे अपना आधार कार्ड हर 10 वर्षों में अनिवार्य रूप से अपडेट कराएं। जिन महिलाओं का आधार इनएक्टिव हो गया है, वे पहचान और निवास प्रमाण-पत्र के साथ नजदीकी आधार केंद्र जाकर अपडेट कराएं, जिससे अगली किश्त में कोई रुकावट न आए।