Advertisment

छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति तोड़े जाने पर बवाल: भूपेश बघेल बोले यह जनता का अपमान, CM साय ने कहा- सख्त कार्रवाई होगी

CG Mahtari Murti controversy; रायपुर में छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति तोड़े जाने पर बवाल मच गया है। क्रांति सेना ने प्रदर्शन किया, भूपेश बघेल और अमित जोगी ने निंदा की, CM साय बोले- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

author-image
Shashank Kumar
CG Mahtari Murti controversy

CG Mahtari Murti controversy

CG Mahtari Murti Controversy : राजधानी रायपुर में स्थित छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा तोड़े जाने के बाद पूरे प्रदेश में आक्रोश फैल गया है। तेलीबांधा स्थित वीआईपी चौक पर इस घटना को लेकर लोगों में भारी रोष देखा गया। छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने प्रतिमा खंडित करने के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की। इस बीच सरकार और विपक्ष दोनों के नेताओं ने इस कृत्य की कड़ी निंदा की है।

Advertisment

[caption id="attachment_920785" align="alignnone" width="1086"]CG Mahtari Murti controversy CG Mahtari Murti controversy[/caption]

छत्तीसगढ़ी अस्मिता पर सीधा प्रहार- अमित जोगी

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के अध्यक्ष अमित जोगी ने कहा कि राजधानी में छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति को तोड़ा जाना केवल एक प्रतिमा का नुकसान नहीं, बल्कि यह पूरे राज्य की अस्मिता और संस्कृति पर सीधा प्रहार है। उन्होंने कहा कि जिस “महतारी” के नाम पर सरकारें सत्ता में आती हैं, उसकी ही सुरक्षा नहीं की जा सकी — यह प्रदेश के लिए शर्मनाक है। अमित जोगी ने इसे सामूहिक आस्था का अपमान बताते हुए दोषियों पर तत्काल कार्रवाई की मांग की।

जनता का अपमान है यह घटना- भूपेश बघेल

https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1982382036209000771

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की स्थापना की रजत जयंती के समय ऐसी घटना होना बेहद दुखद और अस्वीकार्य है। उन्होंने कहा, “यह केवल एक मूर्ति नहीं, बल्कि हमारी पहचान का प्रतीक है। इसे तोड़ना छत्तीसगढ़ की जनता का अपमान है।”

Advertisment

भूपेश बघेल ने इस घटना को लेकर मौजूदा भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि “क्या यह उसी सोच का हिस्सा है जिसमें छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीरों को सरकारी कार्यक्रमों से हटाया जा रहा है? यदि भाजपा ने जनआक्रोश को हल्के में लिया, तो परिणाम अच्छे नहीं होंगे।”

कांग्रेस ने की निंदा, कहा- ‘यह हमारी संस्कृति पर वार है’

https://twitter.com/INCChhattisgarh/status/1982372135722254716

कांग्रेस ने इस घटना को प्रदेश की अस्मिता और परंपरा पर हमला बताते हुए कड़ी निंदा की। पार्टी प्रवक्ताओं ने कहा कि “छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति का तोड़ा जाना हमारी मातृभूमि के सम्मान पर सीधा प्रहार है। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए और उसी स्थान पर तुरंत नई प्रतिमा स्थापित की जानी चाहिए।” कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में प्रदेश की संस्कृति, तीज-त्योहार और पहचान को कमजोर करने की कोशिशें की जा रही हैं।

गृह मंत्री विजय शर्मा का पलटवार

घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि यह एक गंभीर विषय है और पुलिस जांच कर रही है। उन्होंने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि “इटली वालों का क्या लेना-देना भारत से? पहले अपने गिरेबान में झांके, फिर टिप्पणी करें।”

Advertisment

ये भी पढे़ं:  CG में सस्ते होंगे मकान और जमीन: अब 3.25 एकड़ की जगह 2 एकड़ में भी कॉलोनी विकसित हो सकेगी, आम लोगों को होगा सीधा फायदा

“दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा”- CM साय

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस घटना को अत्यंत निंदनीय बताया। उन्होंने कहा कि “छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा को खंडित करना प्रदेश की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला कृत्य है। दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा, जांच तेजी से जारी है और जल्द कार्रवाई की जाएगी।” सरकार ने स्पष्ट किया है कि इस घटना को लेकर कोई भी ढिलाई नहीं बरती जाएगी।

इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर भी ‘महतारी के सम्मान’ की मांग तेज हो गई है। लोग अपने पोस्ट और वीडियोज के माध्यम से इस कृत्य की निंदा कर रहे हैं। रायपुर समेत कई जिलों में पुलिस ने संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी है। राजधानी के वीआईपी चौक पर जहां मूर्ति तोड़ी गई थी, वहां जल्द नई प्रतिमा स्थापित किए जाने की संभावना जताई जा रही है।

Advertisment

ये भी पढे़ं:  CG Naxal: कांकेर में 21 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, 18 हथियार किए जमा, छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद पर लगाम की बड़ी सफलता

raipur news Bhupesh Baghel reaction Chhattisgarh Mahatari statue Raipur statue controversy CG Mahtari Murti Controversy CM Vishnudev Sai statement Amit Jogi statement Chhattisgarh Kranti Sena protest Chhattisgarh identity statue breaking incident
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें