महासमुंद। CG Mahasamund News: कोरोना महामारी के दिन कौन भूल सकता है। किस तरह कोरोना योद्दाओं ने लोगों की इलाज किया और उन्हें वैक्सीन उपलब्ध कराकर कोरोना टीकाकरण अभियान के लिए पूरा किया, यह भी लोगों को याद है। लेकिन लोगों को वैक्सीनेट कर सुरक्षित करने वाले योद्दा आज भी अपने हक के लिए भटक रहे हैं।
हम बात कर रहे हैं छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के कोरोना योद्दाओं की, जिन्होंने कोरोना के विरुद्ध लड़ी गई लड़ाई में पूरी शिद्धत से अपनी अहुति दी, लेकिन अब उन्हें खुद के हक के लिए प्रशासन के सामने गिड़गड़ाना पड़ रहा है।
वैक्सीनेटर्स की अहम भूमिका थी
दरअसल, वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए लोगो को संक्रमण के दौरान वैक्सीनेटेड किया गया। इस काम में वैक्सीन लगाने वाले वैक्सीनेटर्स की अहम भूमिका थी। वैक्सीनेटर्स अपने जान की परवाह किए बगैर लोगों को वैक्सीनेट करने मे जुटे थे।
इन्हीं वैक्सीनेटर्स की बदौलत आज महासमुंद जिला सौ फीसदी वैक्सीनेटेड है, लेकिन विडम्बना है कि इन वैक्सीनेटर्स को आज तक उस काम का मानदेय नहीं मिला। हद इस बात की है कि ये वेक्सिनेटर्स अब तक प्रशासनिक कार्यालयों के चक्कर लगा रहे हैं।
आज तक नहीं मिला मानदेय
इन्हीं वैक्सीनेटर्स मे से एक है कुमारी गायत्री डडसेना, जो कोविड संक्रमण के दौरान अपने जान की परवाह किये बैगर लोगों को कोविड का टीका लगाया, लेकिन इन्हें 700 रुपए प्रति दिन के हिसाब से दो माह का 44 हजार रुपए और वैक्सीन ले आने व ले जाने का मानदेय 36 हजार रुपए कुल 80 हजार रुपए आज तक नहीं मिला है।
ऐसा नहीं है कि ये केवल गायत्री की कहानी है, बल्कि महासमुंद जिले के 428 लोगों का 15 लाख रुपए बाकी है, जो अपने मानदेय के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगा रहे हैं। वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पी. कुदेशिया शासन से बजट आने के बाद भुगतान करने की बात कह रहे हैं।
यह भी पढ़ें-
IND vs WI: वेस्टइंडीज में वनडे सीरीज नहीं खेलेगा यह स्टार तेज गेंदबाज, जानिए वजह…
MP News: जज के पद से इस्तीफा देकर इस न्यायाधीश ने थामा बीजेपी का दामन, ये बताई वजह
CG NEWS: पावर हब कोरबा के कोयला खदान और उद्योगों के लिए कड़े निर्देश जारी, 15 अगस्त तक का अल्टीमेटम
CG News: छत्तीसगढ़ के पहले क्रॉस फ्लाईओवर ब्रिज पर आवाजाही शुरु, फिलहाल 12 घंटे के लिए खुलेगा ब्रिज
Sawan News: 1700 किमी. दूर से साइकिल पर ला रहे प्रसिद्ध सुसुनिया धारा का जल, शिव को करेंगे अर्पित
CG News, CG Mahasamund News, Mahasamund News, Corona News, CG Corona News, Corona Warriors News, Covid, Covid News, CG Covid News, सीजी न्यूज, सीजी महासमुंद न्यूज, महासमुंद न्यूज, कोरोना न्यूज, सीजी कोरोना न्यूज, कोरोना वारियर्स न्यूज, कोविड, कोविड न्यूज, सीजी कोविड न्यूज,