Advertisment

महासमुंद में मिनी हाईमास्ट लाइट लगाने में भ्रष्टाचार: हजारों के खर्चे का लाखों में भुगतान... फिर भी नसीब नहीं हुई रोशनी

Mahasamund Mini High Mast Light Corruption: महासमुंद में मिनी हाईमास्ट लाइट लगाने में भ्रष्टाचार: हजारों के खर्चे का लाखों में भुगतान... फिर भी नसीब नहीं हुई रोशनी

author-image
Harsh Verma
Mahasamund Mini High Mast Light Corruption

Mahasamund Mini High Mast Light Corruption: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले की ग्राम पंचायतों में मिनी हाईमास्ट लाइट लगाने के नाम पर हुए भ्रष्टाचार का मामला अब सुर्खियों में है। इन लाइटों को लगाने का उद्देश्य था ग्राम पंचायतों को रोशन करना, लेकिन इस काम में जमकर भ्रष्टाचार हुआ।

Advertisment

लाइटों को लगाने में खर्च हुए हजारों रुपये का भुगतान लाखों में किया गया और फिर भी इन लाइटों से मिली रोशनी ग्रामीणों को नसीब नहीं हुई। यह मामला भ्रष्टाचार की गहरी परतों को उजागर करता है, जिसमें लाखों रुपये के घोटाले के संकेत मिलते हैं।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के लिए बड़ी उपलब्धि: प्रभतेज सिंह भाटिया BCCI के नए कोषाध्यक्ष नियुक्त, आशीष शेलार की लेंगे जगह

एक खंभे पर लगने वाली लाइट का बिल र 1 लाख से अधिक

The high mast light in Saidraja has been out of order for several months |  सैयदराजा में कई महीनों से खराब पड़ी हाईमास्ट लाइट: लगाने में लाखों का आया  खर्च, बनवाने के

महासमुंद के खल्लारी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में मिनी हाईमास्ट लाइटें लगाई गई थीं। यदि हम इन लाइटों को देखें, तो ये छोटे पोल और उन पर लगी लाइटें ही दिखती हैं, जिनकी लागत बहुत कम होनी चाहिए। लेकिन वास्तव में, इनकी कीमत हजारों में नहीं, बल्कि लाखों में बन रही थी।

Advertisment

एक खंभे पर लगने वाली LED लाइट का बिल 1 लाख 8 हजार रुपये से लेकर 1 लाख 25 हजार रुपये तक बनाया गया, जो एक बड़ा सवाल खड़ा करता है कि आखिर यह राशि कैसे बढ़ाई गई और किसने इसे मंजूरी दी।

ग्राम पंचायत सम्हर में 23 खंभों पर LED लाइटें लगाने का खर्च 25 लाख

सिर्फ महासमुंद जिले की एक ग्राम पंचायत, सम्हर, की बात करें तो वहां 23 खंभों पर LED लाइटें लगाई गईं, जिसके लिए 25 लाख रुपये का भुगतान किया गया। यह रकम किसी छोटे खर्चे का उदाहरण नहीं है, बल्कि एक बड़े घोटाले का इशारा करती है।

भुरकोनी के सरपंच ने बताया- 5 लाख में 27 लाइटें लगाई जा रही

publive-image

ग्राम पंचायत भुरकोनी के सरपंच दिनेश अग्रवाल ने भी इस मामले में खुलासा किया कि लाइटों की लागत क्या थी और किस प्रकार का भुगतान हुआ। उन्होंने बताया कि 5 लाख में 27 लाइटें लगाई जा रही हैं। जिसमें एक पोल का खर्च करीब 18 हजार रुपये आएगा। उन्होंने बताया कि अभी 10 लाइट लग चुकी हैं और बाकी लाइटें भी लगाई जा रही हैं।

Advertisment

ग्राम पंचायत नवागांव कला के ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव में हाई मास्क लाइटें तो लगी हैं, लेकिन वे जलती ही नहीं। इसका मतलब यह है कि लाखों रुपये का खर्च करने के बाद भी, इन लाइटों से कोई फायदा नहीं हो रहा है और ये केवल भ्रष्टाचार का प्रतीक बन कर रह गई हैं।

publive-image

कलेक्टर ने जांच की कही बात

publive-image

महासमुंद कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने इस पूरे मामले पर गंभीरता से संज्ञान लिया है और उन्होंने ग्राम पंचायतों में लगाई गई लाइटों की जांच की बात कही है। उनका कहना है कि इस मामले की पूरी जांच की जाएगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इस पूरे घटनाक्रम में सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि भ्रष्टाचार की यह परत कितनी गहरी है। ग्राम पंचायतों में लाइटें तो लगाई गईं, लेकिन इनसे गांवों को रोशनी नहीं मिली, बल्कि लाइटों की आड़ में घोटालेबाजों के घर जरूर रोशन हो गए। अब यह देखना है कि अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद इस घोटाले में शामिल लोगों के खिलाफ क्या कार्रवाई होती है और किस हद तक इस भ्रष्टाचार को उजागर किया जाता है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में IED ब्लास्ट: दो जवान घायल, एरिया डॉमिनेशन पर जा रही थी डीआरजी की टीम

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें