CG DEO Transfer: छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग ने महासमुंद जिले में बोर्ड परीक्षा में अत्यधिक खराब परिणाम को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) एमआर सावंत को उनके पद से हटा दिया है। यह फैसला हाल ही में आयोजित समीक्षा बैठक के बाद लिया गया, जिसमें विभिन्न जिलों के परीक्षा परिणामों की विस्तार से समीक्षा की गई थी।
शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में सामने आई खराब स्थिति
बैठक में जब बोर्ड परीक्षा परिणामों की तुलना की गई, तो महासमुंद जिले की स्थिति सबसे कमजोर पाई गई। पिछले वर्षों की तुलना में इस बार छात्रों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा।
यह पाया गया कि न केवल परिणाम कमजोर रहे बल्कि छात्रों की शैक्षणिक गुणवत्ता में भी भारी गिरावट आई है। इसे लेकर शिक्षा विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई की।
एमआर सावंत का तबादला, विजय लहरे को मिली जिम्मेदारी
शिक्षा विभाग ने जारी आदेश में बताया कि एमआर सावंत को महासमुंद जिला शिक्षा अधिकारी पद से हटाकर जगदलपुर के संयुक्त संचालक (JD) कार्यालय में भेजा गया है। उनकी जगह पर नवागढ़ ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (BEO) विजय कुमार लहरे को महासमुंद का प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी बनाया गया है।
वहीं, नवागढ़ में खाली हुए बीईओ के पद पर भूपेंद्र कुमार कौशिक, जो वर्तमान में बिलासपुर के संयुक्त संचालक कार्यालय में पदस्थ हैं, की नियुक्ति की गई है।
शिक्षा स्तर सुधारने के निर्देश
जानकारी के अनुसार, अब नए प्रभारी डीईओ विजय लहरे को जिले में शैक्षणिक स्तर सुधारने की चुनौती दी गई है। विभाग ने सभी जिलों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि आने वाले सत्र में परीक्षा परिणाम बेहतर हों, इसके लिए योजना बनाकर काम किया जाए।
यह भी पढ़ें: CG Cyber Attack Guidelines: भारत-पाक तनाव के बीच अलर्ट, सायबर अटैक से निपटने को गृह विभाग जारी करेगा दिशा-निर्देश