Advertisment

छत्तीसगढ़ में थाने में गोली चलने से मचा हड़कंप: पुलिस ने कांग्रेस नेता को किया गिरफ्तार, नोटिस के बाद पहुंचे थे स्टेशन

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में थाने में गोली चलने से मचा हड़कंप, पुलिस ने कांग्रेस नेता को किया गिरफ्तार, नोटिस के बाद पहुंचे थे स्टेशन

author-image
Harsh Verma
Chhattisgarh News

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। बागबाहरा थाना में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब कांग्रेस नेता अंकित बागबाहरा (Ankit Bagbahara) की पिस्टल से अचानक गोली चल गई। यह घटना उस समय हुई जब वे अपनी लाइसेंसी पिस्टल जमा करने थाने पहुंचे थे।

Advertisment

यह भी पढ़ें: रायपुर की डॉ. अंजलि पवार बनीं मिस यूनिवर्स छत्तीसगढ़: अब थाईलैंड में भारत का करेंगी प्रतिनिधित्व, पेशे से हैं डेंटिस्ट 

पिस्टल जमा करने के दौरान जमीन पर हुई फायरिंग

जानकारी के मुताबिक, अंकित बागबाहरा अपने 32 बोर पिस्टल (32 bore pistol) को जमा कराने थाना पहुंचे थे क्योंकि उसके शस्त्र लाइसेंस (Arms License) की मियाद समाप्त हो चुकी थी। इसी दौरान अचानक पिस्टल से जमीन पर गोली चल गई।

हालांकि किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों और अन्य लोगों में हड़कंप मच गया।

Advertisment

पुलिस ने दर्ज किया मामला, गिरफ्तारी भी हुई

बागबाहरा थाना के प्रधान आरक्षक (Head Constable) की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। अंकित बागबाहरा के खिलाफ BNS की धारा 125 और आर्म्स एक्ट (Arms Act) की धारा 25 और 27 के तहत एफआईआर (FIR) दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

महासमुंद एसपी आशुतोष सिंह (SP Ashutosh Singh) ने बताया कि आरोपी को पहले ही लाइसेंस मियाद समाप्त होने पर नोटिस (Notice) भेजा गया था। उसी के जवाब में वह पिस्टल जमा करने आए थे, लेकिन लापरवाही से गोली चल गई।

मामले की गहराई से जांच जारी

पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि गोली गलती से चली या कोई सुरक्षा मानकों का उल्लंघन हुआ। साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि पिस्टल सुरक्षित तरीके से हैंडल की गई थी या नहीं। घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम ने भी पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें: CG Boda Vegetable: छत्तीसगढ़ में इस सब्जी की कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप! स्वाद में मटन से आगे और सेहत में सुपरफूड

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें