Advertisment

महासमुंद में तेज रफ्तार कार की खड़ी हाईवा से टक्कर: बैंक मैनेजर के माता-पिता समेत तीन की मौत, कई घायल

Mahasamund Car Accident: महासमुंद में तेज रफ्तार कार की खड़ी हाईवा से टक्कर, बैंक मैनेजर के माता-पिता समेत तीन की मौत, कई घायल

author-image
Harsh Verma
Mahasamund Car Accident

Mahasamund Car Accident: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में शनिवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें कांकेर (Kanker) के भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India - SBI) के मैनेजर चंदन अभिषेक (Chandan Abhishek) के माता-पिता समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में बैंक मैनेजर, उनकी पत्नी और 6 साल का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए।

Advertisment

झपकी बना जानलेवा, हाईवे पर खड़ी हाईवा से टकराई कार

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा नेशनल हाईवे-53 (National Highway-53) पर तुमगांव के पास हुआ। चंदन अभिषेक अपने परिवार के साथ झारखंड (Jharkhand) के बोकारो (Bokaro) से रायपुर (Raipur) लौट रहे थे। कार को चला रहे ड्राइवर ईश्वर ध्रुव (Ishwar Dhruv) को रात करीब डेढ़ बजे झपकी आ गई, जिससे तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी हाईवा (Stationary Heavy Vehicle) से टकरा गई।

मौके पर ही हुई तीन लोगों की मौत

हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए। मौके पर ही चंदन अभिषेक के पिता अवध किशोर पांडेय (Awadh Kishore Pandey), माता चित्रलेखा पांडेय (Chitralekha Pandey) और ड्राइवर ईश्वर ध्रुव की मौत हो गई। कार के अंदर फंसे शवों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया।

बैंक मैनेजर चंदन अभिषेक, उनकी पत्नी खुशबू और बेटा ध्रुव अभिषेक इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रायपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

Advertisment

पुलिस ने शुरू की जांच, हाईवा चालक पर मामला दर्ज

घटना की सूचना मिलते ही तुमगांव पुलिस मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। पुलिस ने फिलहाल हाईवा चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह हादसा पूरे कांकेर और बैंकिंग क्षेत्र में शोक की लहर फैला गया है। बैंक अधिकारी और स्थानीय लोग चंदन अभिषेक के परिवार के प्रति संवेदना जता रहे हैं। हादसे ने एक खुशहाल परिवार को गहरे संकट में डाल दिया है।

यह भी पढ़ें: CG Teachers Promotion Cancelled: बेमेतरा में प्रधान पाठकों की पदोन्‍नति में हेराफेरी, डीईओ ने रद्द की पूरी सूची

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें