/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/mX86oZ34-BANSAL-NEWS-8.webp)
CG Mahakumbh Special Trains: प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ मेले के लिए श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने विशेष ट्रेनों की घोषणा की है। इन ट्रेनों के माध्यम से हजारों श्रद्धालुओं को प्रयागराज पहुंचने में आसानी होगी। रायपुर और आसपास के क्षेत्रों से महाकुंभ में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिसके चलते रेलवे ने यह कदम उठाया है।
दुर्ग-कटनी-दुर्ग मार्ग पर चलेंगी विशेष ट्रेनें
रेलवे ने दुर्ग-कटनी-दुर्ग मार्ग पर कुल चार फेरे लगाने वाली दो विशेष ट्रेनें (CG Mahakumbh Special Trains) चलाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें 31 जनवरी, 5 फरवरी और 28 फरवरी को संचालित की जाएंगी।
इसके अलावा, दुर्ग-वाराणसी-दुर्ग कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 8 फरवरी को दुर्ग से और 10 फरवरी को वाराणसी से रवाना होगी। वहीं, बिलासपुर-वाराणसी-बिलासपुर कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 22 फरवरी को बिलासपुर से और 24 फरवरी को वाराणसी से चलेगी।
5,000 से अधिक यात्रियों को मिलेगी कंफर्म बर्थ की सुविधा
रेलवे के अनुसार, इन विशेष ट्रेनों के चलने से करीब 5,000 से अधिक यात्रियों को कंफर्म बर्थ मिल सकेगी। इससे श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान होने वाली परेशानियों से राहत मिलेगी। रायपुर से प्रयागराज जाने वाली नियमित ट्रेनें पहले से ही पूरी तरह भरी हुई हैं, जिसके चलते श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।
अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन
इसके अलावा, दुर्ग-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन (CG Mahakumbh Special Trains) 15 फरवरी को दुर्ग से और 17 फरवरी को टुंडला से दुर्ग के लिए चलेगी। रेलवे ने श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह व्यवस्था की है, ताकि वे सुगमता से महाकुंभ मेले में शामिल हो सकें।
इन विशेष ट्रेनों के संचालन से श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान होने वाली भीड़भाड़ और असुविधा से निजात मिलेगी। रेलवे ने श्रद्धालुओं से इन ट्रेनों का लाभ उठाने और अपनी यात्रा की पूर्व योजना बनाने का अनुरोध किया है।
Raipur Nigam Chunav: टिकट बंटवारे पर बवाल, BJP ने 17 OBC उम्मीदवार उतारे, तो कांग्रेस के चर्चित पार्षदों को लगा झटका
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/IqlLUjHl-BANSAL-NEWS-6-750x466.webp)
Raipur Nigam Chunav: रायपुर नगर निगम चुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों ने 70 वार्डों में अपने उम्मीदवारों की सूची घोषित कर दी है। इस बार टिकट बंटवारे को लेकर दोनों पार्टियों में काफी असंतोष है। कई प्रमुख और मौजूदा कांग्रेस पार्षदों को टिकट नहीं मिला है, जबकि भाजपा ने भी बड़ी संख्या में पुराने चेहरों को मौका नहीं दिया है।पढे़ पूरी खबर..
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें