हाइलाइट्स
- भाजपा नेता संजय श्रीवास्तव ने भूपेश बघेल पर गंभीर आरोप लगाए
- बघेल सरकार पर घोटालों और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया
- कहा-जनता अब कांग्रेस के झूठे प्रपंचों में फंसने वाली नहीं
CG CBI Raid Controversy: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने महादेव सट्टा एप (Mahadev Satta App) मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर तीखा हमला बोला।
उन्होंने कहा कि सीबीआई (CBI) छापों को लेकर भूपेश बघेल चाहे जितनी बातें करें, लेकिन प्रदेश की जनता अब उनके झूठे दावों में फंसने वाली नहीं है।
अपने कार्यकाल के दौरान बघेल ने CBI को प्रतिबंधित किया था: श्रीवास्तव
उन्होंने आरोप लगाया कि अपने कार्यकाल के दौरान बघेल ने सीबीआई को राज्य में प्रतिबंधित कर दिया था। अगर उनकी नीयत साफ होती तो वे मुख्यमंत्री रहते हुए महादेव सट्टा एप मामले की सीबीआई जांच खुद सौंप देते। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि अब जब सत्ता उनके हाथ से चली गई है, तो वे जांच की मांग कर रहे हैं।
संजय श्रीवास्तव ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की भूपेश सरकार ने प्रदेश के राजस्व पर डाका डालने और सरकारी खजाने की लूट को संरक्षण देने का काम किया। उन्होंने कहा कि महादेव सट्टा एप सिर्फ एक मामला नहीं है।
बघेल सरकार के कार्यकाल में शराब, कोयला, रेत और जमीन से जुड़े घोटाले हुए। साथ ही डीएमएफ (DMF) घोटाले की जांच की भी जरूरत है।
डीएमएफ घोटाले में कांग्रेस के ही मंत्री ने शिकायत की: श्रीवास्तव
उन्होंने बताया कि डीएमएफ घोटाले में कांग्रेस के ही मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने पत्र लिखकर शिकायत की थी। इसके बावजूद, बघेल ने कार्रवाई करने के बजाय संबंधित कलेक्टर का समर्थन किया। वही कलेक्टर आज जेल में हैं।
श्रीवास्तव ने कहा कि भूपेश बघेल ने घोटालों में शामिल अधिकारियों को न केवल संरक्षण दिया, बल्कि उनकी गिरफ्तारी के बाद भी उनके बचाव में उतरे। उन्होंने यह भी कहा कि अब सीबीआई जांच शुरू हो गई है, तो कांग्रेस दबाव बनाने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है।
महादेव सट्टा एप मामले की जांच केवल शुरुआत: BJP नेता
श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेश की जनता यह नहीं भूलेगी कि बघेल सरकार ने अपने कार्यकाल में घोटालों की लंबी फेहरिस्त खड़ी की थी। अब जनता को जवाब देना और लूट का हिसाब देना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि महादेव सट्टा एप मामले की जांच केवल शुरुआत है। आने वाले दिनों में अन्य घोटालों की जांच भी होगी।
यह भी पढ़ें: बिलासपुर में इस दिन जनसभा को करेंगे संबोधित PM मोदी: 33 हजार करोड़ की देंगे सौगात, CM साय ने सभा स्थल का किया दौरा