Advertisment

महादेव ऑनलाइन सट्टा एप केस: जयपुर के 5 स्टार होटल से ईडी ने तीन को पकड़ा, रायपुर दफ्तर में हो रही पूछताछ

Mahadev Online Betting App: महादेव ऑनलाइन सट्टा एप केस, जयपुर के 5 स्टार होटल से ईडी ने तीन को पकड़ा, सौरभ आहुजा शादी के बाद भागा

author-image
Harsh Verma
Mahadev Online Betting App

Mahadev Online Betting App: छत्तीसगढ़ के चर्चित महादेव ऑनलाइन सट्टा एप घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (`ED) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जयपुर (Jaipur) से तीन आरोपियों को पकड़ लिया है। टीम आरोपियों को हिरासत में लेकर रायपुर पहुंची है। ये सभी आरोपी सौरभ आहुजा (Saurabh Ahuja) के करीबी बताए जा रहे हैं, जो जयपुर के फाइव स्टार होटल फेयरमाउंट (Fairmont) में अपनी आलीशान शादी रचा रहा था।

Advertisment

ईडी को खबर मिली थी कि सौरभ अपनी शादी कर रहा है, लेकिन विदाई के वक्त ईडी टीम के पहुंचने से पहले ही वह फरार हो गया। अब ईडी उसकी तलाश में दबिश दे रही है।

भिलाई से जयपुर तक सौरभ का करोड़ों का खेल

[caption id="attachment_852054" align="alignnone" width="602"]publive-image आरोपी सौरभ आहुजा[/caption]

सौरभ आहुजा कभी भिलाई (Bhilai) के वैशाली नगर (Vaishali Nagar) में किराए के मकान में रहता था। लेकिन महादेव सट्टा (Mahadev Betting) से उसने इतनी कमाई कर ली कि कुछ ही सालों में आलीशान बंगला, लग्जरी कार और जयपुर में करोड़ों की डेस्टिनेशन वेडिंग कर डाली। उसने जयपुर के कूकस (Kookas) इलाके के 5 स्टार होटल फेयरमाउंट को 3 दिन के लिए बुक कर लिया था, जिस पर 2 से ढाई करोड़ रुपए खर्च किए। बताया जा रहा है कि होटल को रजवाड़ा थीम में सजाने में ही एक करोड़ रुपए उड़ा दिए गए।

Advertisment

विदाई से पहले ईडी की दबिश, तीन हिरासत में

जानकारी के मुताबिक, सौरभ आहुजा (Saurabh Ahuja) की शादी 29 जून से 1 जुलाई तक चली। जैसे ही शादी खत्म हुई और विदाई का वक्त आया, ईडी की टीम ने होटल पर दबिश दी। लेकिन सौरभ ईडी के पहुंचने से पहले ही भाग निकला। हालांकि उसके तीन साथी ईडी के हत्थे चढ़ गए और अब रायपुर (Raipur) ईडी दफ्तर में उनसे पूछताछ हो रही है।

शादी में भिलाई से पहुंचे 100 मेहमान

सौरभ आहुजा की शादी में भिलाई से करीब 100 लोग पहुंचे थे। एक मेहमान ने बताया कि शादी किसी राजा की तरह की गई थी। महंगी सजावट, शाही खाना और महंगे गिफ्ट्स देखकर लोग हैरान रह गए। शादी में शामिल कई लोग वही हैं जो पहले दुबई (Dubai) में सौरभ चंद्राकर (Saurabh Chandrakar) की शादी में भी गए थे।

अमृतसर की युवती से हुई शादी

बताया जा रहा है कि सौरभ आहुजा ने अमृतसर (Amritsar) की रहने वाली युवती से शादी की है, जो पहले भिलाई में रहती थी। दोनों की नजदीकियां वहीं बढ़ीं और शादी तक बात पहुंच गई। ईडी ने दूल्हे के परिवार और दुल्हन पक्ष के लोगों से भी होटल में पूछताछ की, जिसके कारण उनकी फ्लाइट भी छूट गई।

Advertisment

ईडी के मुताबिक फरार सौरभ आहुजा की तलाश लगातार जारी है। करोड़ों के सट्टा नेटवर्क (Betting Network) से जुड़े कई लिंक ईडी को मिले हैं। जल्द ही कई और बड़े नाम सामने आने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: महासमुंद में बारिश के कारण स्टॉप डैम धंसा: बुजुर्ग मुरूम में दबा, बचाव कार्य 24 घंटे बाद भी जारी

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें