हाइलाइट्स
-
कवासी लखमा की मुश्किलें और बढ़ी
-
हेट स्पीच को लेकर दो अलग-अलग FIR दर्ज
-
बीजापुर के मिरतुर, कुटरु थाना में FIR दर्ज
CG Loksabha Chunav 2024: बस्तर से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. उनके खिलाफ हेट स्पीच को लेकर दो अलग-अलग FIR दर्ज हो गई है. बीजापुर के मिरतुर और कुटरु थाना में FIR दर्ज की गई है.
आचार संहिता उल्लंघन मामले में केस दर्ज किया गया है. लखमा के खिलाफ अब तक कुल तीन FIR दर्ज हुई है. कवासी लखमा ने मिरतुर में कहा था ‘कवासी जीतेगा नरेंद्र मोदी मरेगा’. तो वहीं कुटरू में पुलिस वालों को तीर से मारने की बात कही थी.
चुनावी चौपाल में विवादित बयान
कवासी लखमा (Congress Candidate Kawasi Lakhma) बीजापुर जिले के कुटरू में चुनाव प्रचार (CG Loksabha Chunav 2024) के लिए गए थे. इस दौरान नैमेड गांव में उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत की. पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था लखमा जीतेगा, मोदी मरेगा. इसका वीडियो किसी ने बना लिया और वायरल कर दिया.
गोंडी में बोले- लखमा जीतोड़, मोदी ढोलतोर
क्षेत्रीय बोली गोंडी में कवासी (Congress Candidate Kawasi Lakhma) चुनावी चौपाल के दौरान ग्रामीणों को बता रहे थे कि EVM मशीन में उन्हें कैसे वोट देना पड़ेगा.
वह वीडियो में पहले हंसी-मजाक वाले अंदाज में बोलते हैं. इसके बाद फिर गोंडी बोली में बोलने लगते हैं. वे गोंडी बोली में कहते हैं कि कवासी लखमा जीतोड़, नरेंद्र मोदी ढोलतोर, खेल खत्म राम-राम.
इससे पहले भी लखमा अपने बयान को लेकर सुर्खियों में रह चुके हैं.
पहले भी वायरल हुआ था वीडियो
कवासी लखमा (Congress Candidate Kawasi Lakhma) का पहले भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. जिसमें वे कुटरू में ही ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे.
इस वीडियो में भी वह कह रहे थे कि टीन खदान से पुलिस को तीर-धनुष मारकर भगाओ. लखमा के इस विवादित बयान से भी छत्तीसगढ़ की सियासत में बवाल मच गया था.
6 बार के विधायक हैं लखमा
कवासी लखमा (Congress Candidate Kawasi Lakhma) कोंटा विधानसभा सीट से 6 बार के विधायक हैं. इस बार कांग्रेस पार्टी ने लखमा को बस्तर सीट से लोकसभा उम्मीदवार बनाया है.
वे पहली बार लोकसभा चुनाव मैदान में हैं. उनके सामने बीजेपी के उम्मीदवार महेश कश्यप हैं. दोनों के बीच कड़ी टक्कर बताई जा रही है.