हाइलाइट्स
-
तीसरे चरण को लेकर भाजपा-कांग्रेस में जोर-आजमाइश
-
दोनों ही पार्टियों के बड़े नेता छत्तीसगढ़ में कर रहे दौरा
-
अमित शाह, मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी का दौरा प्रस्तावित
CG Lok Sabha Election 2024 Phase 3: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के लिए बची 10 सीटों पर घमासान जारी है. दूसरे और तीसरे चरण के लिए 26 अप्रैल और 7 मई को वोटिंग होनी है. हालांकि दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार अब खत्म हो चुका है. तो वहीं तीसरे चरण को लेकर बीजेपी-कांग्रेस में जोर-आजमाइश है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के बड़े नेता लगातार छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे हैं. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक बार फिर प्रदेश के दौरे पर पहुंच रहे हैं.
बेमेतरा में जनसभा करेंगे अमित शाह
इस बार अमित शाह 26 अप्रैल को दुर्ग लोकसभा सीट के बेमेतरा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. शाह के दौरे को लेकर बीजेपी ने तैयारी शुरू कर दी है. सभा बेमेतरा के बेसिक स्कूल मैदान में आयोजित होगी. बता दें कि इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी प्रदेश में 23 और 24 अप्रैल को सभा को संबोधित कर चुके हैं.
जांजगीर आ सकते हैं मल्लिकार्जुन खड़गे
वहीं इसके साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी इस लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए पहली बार छत्तीसगढ़ में आ रहे हैं. खड़गे 28 अप्रैल को जांजगीर चांपा में जनसभा को संबोधित कर सकते हैं. वे जांजगीर लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. शिव कुमार डहरिया के लिए प्रचार करेंगे. जातीगत समीकरण को देखते हुए खड़गे ने विधानसभा चुनाव में भी इन्हीं क्षेत्रों में दौरा किया था.
29 अप्रैल को छत्तीसगढ़ आ सकते हैं राहुल
बता दें कि कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी भी 29 अप्रैल को छत्तीसगढ़ आ सकते हैं. राहुल गांधी ने इससे पहले 13 अप्रैल को बस्तर में जनसभा की थी. अब राहुल 29 को बिलासपुर में सभा को संबोधित कर सकते हैं. बता दें कि प्रियंका गांधी ने इससे पहले 21 अप्रैल को राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव व बालोद में जनसभा की थी. उसी दिन बीजेपी से यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी राजनांदगांव, बेमेतरा और कोरबा में सभा को संबोधित किया था.
बताते चलें कि छत्तीसगढ़ में पहले चरण में बस्तर लोकसभा सीट के लिए मतदान हो चुका है. अब दूसरे और तीसरे चरण के लिए वोटिंग होनी है. 26 अप्रैल को तीन सीटों राजनांदगांव, कांकेर, महासमुंद और 7 मई को 7 सीटों रायपुर, कोरबा, बिलासपुर, रायगढ़, दुर्ग, जांजगीर-चांपा और सरगुजा लोकसभा सीट के लिए वोटिंग होगी.
यह भी पढ़ें: अवैध उत्खनन को लेकर बिलासपुर हाईकोर्ट सख्त: राज्य सरकार से मांगा जवाब, अरपा नदी मामले पर हुई सुनवाई