हाइलाइट्स
-
बीजेपी बिछा रही चुनावी बिसात
-
’24’ से पहले सौगात पर सौगात
-
महिला-किसान बनाएंगे बात ?
रिपोर्ट- गौरव शुक्ला, रायपुर
CG Lok Sabha Election 2024: छत्तीसगढ़ में करीब पौने तीन करोड़ की आबादी में महिला और किसानों की संख्या निर्णायक है. यही वजह है कि लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी का फोकस भी महिला और किसान पर ही है. लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले बीजेपी इन वर्गों को बड़ी सौगात देने जा रही है. सरकार 10 मार्च को 70 लाख महिलाओं के खाते में महतारी वंदन योजना के तहत 1-1 हजार रुपये की पहली किश्त डालने जा रही है.
संबंधित खबर: Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी, छत्तीसगढ़ में इन 6 उम्मीदवारों की घोषणा
तो 12 मार्च को प्रदेश के 24 लाख किसानों के खाते में धान के बोनस की अंतर की करीब 13 हजार करोड़ की राशि ट्रांसफर की जाएगी. बीजेपी को भरोसा है कि किसान और महिलाएं एक बार फिर पार्टी के लिए लोकसभा चुनाव (CG Lok Sabha Election 2024) में गेमचेंजर साबित होंगे. यही वजह है कि अब इसे लेकर जमकर सियासत भी हो रही है.
चार महीने बाद भी किसानों को राशि नहीं: भूपेश
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कहना है कि बीजेपी किसानों और महिलाओं के साथ धोखा कर रही है. बीजेपी ने कहा था कि एकमुश्त राशि पंचायतों में दी जाएगी, लेकिन चार महीने बाद भी किसानों को राशि नहीं दी गई है.
वहीं महतारी वंदन में भी आधे से कम महिलाओं को राशि दी जा रही है. इधर कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम का कहना है कि बीजेपी मोदी की गारंटियों को पूरा कर रही है.
लोकसभा चुनाव (CG Lok Sabha Election 2024) के पहले बीजेपी सरकार दो सबसे बड़े वर्गों को साधने के लिए बड़ां दांव चलने जा रही है. अगर संख्या के लिहाज से इसे देखा जाए तो लाभार्थियों का आंकड़ा एक करोड़ से भी ज्यादा होगा, जो किसी भी समीकरण को बदलने की ताकत रखता है. 24 में लाभार्थी बीजेपी को कितनी सीटों का लाभ दिलाएंगे. इसका फैसला नतीजों के बाद होगा.