CG Local MEMU-DEMU Passenger Trains: छत्तीसगढ़ और पड़ोसी राज्यों के हजारों दैनिक यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। कोरोना महामारी के दौरान बंद की गई लोकल मेमू और डेमू (MEMU and DEMU passenger trains) ट्रेनों का संचालन 15 जुलाई 2025 से एक बार फिर से शुरू किया जा रहा है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway) द्वारा इन ट्रेनों को चरणबद्ध तरीके से फिर से शुरू करने का निर्णय लिया गया है। इससे दुर्ग, राजनांदगांव, गोंदिया, कटंगी, रायपुर, डोंगरगढ़ और बालाघाट जैसे छोटे-बड़े स्टेशनों पर यात्रा करने वालों को राहत मिलेगी।
सांसद संतोष पांडेय की पहल लाई रंग
इस फैसले (CG Passenger Trains) को लेकर सांसद संतोष पांडेय ने कहा कि कोरोना के बाद इन लोकल ट्रेनों के बंद होने से यात्रियों, खासकर विद्यार्थियों (students), कर्मचारियों (daily office commuters) और मजदूर वर्ग को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने बताया कि उन्होंने इस विषय को लेकर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnaw) से कई बार चर्चा की और जून 2025 की मंडल स्तरीय बैठक में भी इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था।
13 लोकल ट्रेनें फिर दौड़ेंगी पटरियों पर
रेलवे प्रशासन के अनुसार, 15 जुलाई से गोंदिया-कटंगी (Gondia-Katangi), रायपुर-डोंगरगढ़ (Raipur-Dongargarh), रायपुर-गेवरा रोड, तूमसर रोड-बालाघाट समेत 13 MEMU और DEMU लोकल ट्रेनों (Local Passenger Trains) का संचालन शुरू किया जाएगा। 17 जुलाई तक सभी रूट पूरी तरह से बहाल कर दिए जाएंगे। यह कदम ना केवल कम किराये (low fare travel) में यात्रा को संभव बनाएगा, बल्कि आम यात्रियों को निजी वाहनों (private vehicles) और महंगे बसों पर निर्भरता से मुक्ति दिलाएगा।
ट्रेनों के संचालन से मिलेगी आर्थिक राहत और समय की बचत
इन ट्रेनों के पुनः संचालन से रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव जैसे औद्योगिक और शैक्षणिक केंद्रों में यात्रा करने वाले लोगों को काफी आर्थिक राहत (economic relief) मिलेगी। छात्रों, दैनिक यात्रियों और छोटे व्यवसायियों के लिए ये ट्रेनें लाइफलाइन साबित होती रही हैं। इसके साथ ही सार्वजनिक परिवहन (public transport) को पुनः पटरी पर लाने की दिशा में यह बड़ा कदम माना जा रहा है।
छत्तीसगढ़ के लिए यह ट्रेनों की वापसी एक नई शुरुआत
लोकल ट्रेनों (CG Passenger Trains) की वापसी से न केवल आम यात्रियों को राहत मिलेगी, बल्कि यह छत्तीसगढ़ में पुनः सुगम और सुलभ रेल यात्रा (easy and affordable train travel in Chhattisgarh) की एक नई शुरुआत भी है। यह कदम ग्रामीण और कस्बाई क्षेत्रों को शहरी क्षेत्रों से जोड़ने में भी मदद करेगा, जिससे क्षेत्रीय विकास (regional development) को भी बल मिलेगा।
ये भी पढ़ें: CIMS को NMC से मिली मान्यता: नए सत्र में MBBS की 150 सीटों पर मिलेगा प्रवेश, इंफ्रास्ट्रक्चर के आधार पर मिली अनुमति
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करे।