Advertisment

CG Local Body Election: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव 15 जनवरी के बाद, इस दिन से लग सकती है आचार संहिता

CG Local Body Election: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव 15 जनवरी के बाद, इस दिन से लग सकती है आचार संहिता

author-image
Harsh Verma
CG Local Body Election

CG Local Body Election: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव 15 जनवरी के बाद आयोजित होंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने वोटर लिस्ट के पुनरीक्षण का कार्यक्रम जारी किया है, जिसके तहत मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 31 दिसंबर को किया जाएगा।

Advertisment

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा: ट्रक और कार के बीच टक्कर के बाद दोनों वाहनों में लगी आग, गाड़ी में बैठे लोग जिंदा जल गए

15 जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा

इस सूची में नाम जोड़ने या छूटे हुए नाम डालने की आखिरी तारीख 6 जनवरी है। इसी दिन दोपहर 3 बजे तक दावे और आपत्तियां भी स्वीकार की जाएंगी। इसके बाद, 15 जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा और उसके बाद ही चुनाव प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

देश में अब 97 करोड़ मतदाता, 66 फीसदी युवा वोटर्स, महिलाओं की संख्या भी तेजी  से बढ़ी: चुनाव आयोग - India has nearly 97 crore voters now says election  commission ntc - AajTak

नए मतदाताओं के लिए भी निर्देश जारी किए गए हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव सर्वेश्वर भूरे ने बताया कि 1 जनवरी 2025 तक 18 वर्ष के हो चुके युवा मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। नए मतदाता सूची के पूरा होने के बाद ही नगरीय निकाय चुनाव होंगे।

Advertisment
दावे प्रस्तुत करने की अंतिम तारीख 10 जनवरी

[caption id="" align="alignnone" width="490"]publive-image छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग[/caption]

इस प्रक्रिया में, दावे प्रस्तुत करने की अंतिम तारीख 10 जनवरी और आवेदन निराकरण की अंतिम तारीख 11 जनवरी 2025 तय की गई है। जिन मतदाताओं के नाम जुड़ेंगे, वे आगामी चुनावों में मतदान कर सकेंगे। इसके अलावा, राज्य निर्वाचन आयोग अब केंद्रीय आयोग की तरह हर तीन महीने में वोटर लिस्ट का संशोधन करेगा।

7 जनवरी के बाद लागू हो सकती है आचार संहिता

महापौर पद के लिए आरक्षण की प्रक्रिया भी 7 जनवरी 2025 को होगी, जो पहले 27 दिसंबर को होने वाली थी। इसका मतलब यह भी है कि आचार संहिता 7 जनवरी के बाद ही लागू होगी, जिससे चुनाव की तिथि में कुछ बदलाव की संभावना है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Raipur News: रायपुर में ऑटो और ई-रिक्शा पर लगेगा बैन! नए साल से यहां नहीं चलेंगे ये वाहन, रोडमैप जारी, इस वजह से फैसला

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें