CG Local Body Election: आखिरकार वह दिन आ ही गया, जब छत्तीसगढ़ के रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, रायगढ़ सहित 10 नगर पालिका निगमों के निर्वाचित परिषद का कार्यकाल समाप्त होने वाला है। इसके बाद इन नगर निगमों के कार्यों के संचालन के लिए प्रशासक नियुक्त किए गए हैं।
नगर पालिका निगम राजनांदगांव की परिषद का कार्यकाल 2 जनवरी को समाप्त होगा, वहीं बिलासपुर और जगदलपुर नगर निगमों का कार्यकाल 3 दिसंबर को खत्म हो जाएगा। रायपुर, धमतरी, दुर्ग, रायगढ़ और चिरमिरी नगर निगमों की परिषद का कार्यकाल 5 जनवरी को समाप्त होगा, जबकि अंबिकापुर नगर निगम का कार्यकाल 7 जनवरी और कोरबा नगर निगम का कार्यकाल 9 जनवरी को समाप्त होगा। इन नगर निगमों के परिषदों का कार्यकाल खत्म होने के बाद संबंधित कलेक्टरों को इनके कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।