Advertisment

CG Literacy Program: छत्तीसगढ़ में स्कूल शिक्षा विभाग ने जिलों के कलेक्टरों और सीईओ को दिए ये जरूरी दिशा-निर्देश

CG Literacy Program: छत्तीसगढ़ में स्कूल शिक्षा विभाग ने उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के लिए समयबद्ध कार्ययोजना जारी की। 15 वर्ष से अधिक आयु के असाक्षरों को पढ़ना, लिखना और जीवन कौशल सिखाने की योजना। FLNAT परीक्षा सितंबर 2025 और मार्च 2026 में।

author-image
Shashank Kumar
CG Literacy Program

CG Literacy Program

CG Literacy Program: छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेश में असाक्षरता को समाप्त करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। ‘उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम’ (Ullas Nav Bharat Saksharta Programme) को समयबद्ध और प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए आज एक महत्त्वपूर्ण आदेश सभी जिलों के कलेक्टरों और जिला पंचायतों के सीईओ को भेजा गया है। इस आदेश के साथ 20 बिंदुओं की स्पष्ट कार्ययोजना भी साझा की गई है, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि अभियान पूरी पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ चले।

Advertisment

15 वर्ष से अधिक आयु वालों को मिलेगा दूसरा शिक्षा का अवसर

इस विशेष कार्यक्रम (CG Literacy Program) का उद्देश्य राज्य में 15 वर्ष से अधिक उम्र के असाक्षर नागरिकों को बुनियादी पढ़ना, लिखना, गिनती करना सिखाना है ताकि वे जीवन की सामान्य गतिविधियों में आत्मनिर्भर बन सकें। इसके अंतर्गत उन्हें केवल अक्षर ज्ञान ही नहीं, बल्कि डिजिटल साक्षरता, वित्तीय समझ, कानूनी जानकारी, चुनावी प्रक्रिया और स्वास्थ्य जागरूकता से भी जोड़ा जाएगा।

देखें आदेश

CG Literacy Program

CG Literacy Program

CG Literacy Program

CG Literacy Program

सितंबर 2025 और मार्च 2026 में होंगी FLNAT परीक्षाएं

स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार, इस कार्यक्रम (Ullas Navbharat Literacy Program) से जुड़े शिक्षार्थियों को FLNAT परीक्षा (Foundational Literacy and Numeracy Assessment Test) में शामिल किया जाएगा। यह परीक्षा सितंबर 2025 और मार्च 2026 में आयोजित होगी। इससे यह आंकलन किया जाएगा कि असाक्षर नागरिकों को साक्षर बनाने की दिशा में कितना ठोस काम हुआ है।

नव भारत साक्षरता अभियान को मिलेगा जनसहयोग

‘उल्लास’ नाम से संचालित इस नव भारत साक्षरता कार्यक्रम (CG Literacy Program) में जनभागीदारी को भी प्राथमिकता दी जाएगी। स्वयंसेवकों, शिक्षकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्थानीय निकायों की मदद से प्रदेश के गांव-गांव और मोहल्लों में साक्षरता अभियान की अलख जगाई जाएगी। यह सिर्फ एक शैक्षणिक मिशन नहीं, बल्कि सामाजिक बदलाव की पहल होगी।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  ASP Akash Rao Giripunje: बच्चों से किया वादा रह गया अधूरा; 10 जून को शहीद एएसपी का अंतिम संस्कार, घर पहुंचा पार्थिव शरीर

साक्षरता से सशक्तिकरण की ओर बढ़ता छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ शासन का यह प्रयास उन लोगों के लिए उम्मीद की किरण बनकर आया है, जिन्हें कभी शिक्षा का अवसर नहीं मिल पाया। स्कूल शिक्षा विभाग की यह रणनीति राज्य को पूर्ण साक्षर बनाने की दिशा में ठोस पहल मानी जा रही है। यह अभियान न केवल लोगों को पढ़ना-लिखना सिखाएगा, बल्कि उन्हें सशक्त नागरिक के रूप में खड़ा करने का काम करेगा।

ये भी पढ़ें:  IAS Dhiman Chakma: क्या है ओडिशा के IAS अधिकारी चकमा का रायपुर कनेक्शन? 10 लाख रिश्वत लेते हुए थे गिरफ्तार, जानें मामला

Advertisment
CG School Education Department Ullas CG News Nav Bharat Saksharta CG Education Mission Saksharta Abhiyan Chhattisgarh FLNAT 2025 Exam Chhattisgarh Literacy Program Sakshar Bharat CG Digital Saksharta CG Hindi News Saksharta CG Literacy Program
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें