Advertisment

छत्तीसगढ़ में शराब की दुकान में बड़ी लूट: जांजगीर चांपा में बाइक सवार बदमाशों ने 80 लाख लूटे, फायरिंग में गनमैन घायल

CG Liquor Shop Robbery: सीजी में शराब की दुकान में बड़ी लूट हो गई, जांजगीर चांपा में बाइक सवार बदमाशों ने 80 लाख लूट लिए और फायरिंग कर गनमैन को घायल कर दिया

author-image
BP Shrivastava
CG Liquor Shop Robbery

CG Liquor Shop Robbery: छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले के खोखरा गांव में बदमाशों ने एक शराब की दुकान पर फायरिंग कर 80 लाख रुपए की लूट कर ली। इस वारदात में बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर गनमैन को घायल कर दिया है। गनमैन के पैर में गोली लगी है। घटना के बाद पुलिस मौक पर पहुंच गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1879172797752307987

बाइक सवार बदमाशों ने की लूट

जानकारी के मुताबिक, जांजगीर चांपा के खोखरा गांव में देशी शराब भट्टी पर बाइक सवार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। पहले से रैकी कर चुके बदमाशों ने जैसे ही कलेक्शन टीम दुकान पर पहुंची, उन्होंने कैश लूट लिया। इस दौरान दुकान के गनमैन ने विरोध किया तो उस पर फायरिंग कर दी। जिससे गनमैन के पैर में गोली लग गई।

 ये खबर भी पढ़ें: भिलाई में चाइनीज मांझे से युवक घायल: नाक और आंख पर चोट, बाइक से जाते समय मांझे की चपेट में आया

80 लाख कैश लूटे

सूचना मिलने पर कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक बदमाश भाग चुके थे। पुलिस ने बताया कि बदमाश 80 लाख रुपए कैश लूट ले गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

Advertisment

 ये खबर भी पढ़ें: रायपुर में ऑटो एक्सपो: वाहनों की खरीदी पर RTO इस चीज में देगा 50 प्रतिशत की छूट, जानें पूरी डिटेल

CG Liquor Shop Robbery Liquor Shop Robbery Gunman Injured Firing Liquor Shop
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें