CG Liquor Shop Closed: छत्तीसगढ़ के राजिम में आज से राजिम कुंभ कल्प मेला शुरू हो गया है। यह मेला 26 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान आबकारी विभाग ने राजिम और आसपास के इलाकों की 6 शी और विदेशी शराब की दुकानों को 15 दिनों के लिए बंद करने का आदेश जारी किया है। मेले के दौरान शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया गया है।
किन दुकानों पर लगा प्रतिबंध?
आबकारी विभाग के आदेश के अनुसार, तीन शराब की दुकानें 15 दिनों तक बंद रहेंगी। इनमें राजिम (बाह्य), जिला-गरियाबंद, गोबरा नवापारा, जिला-रायपुर, और मगरलोड, जिला-धमतरी की 6 दुकानें शामिल हैं। इन दुकानों में देशी और विदेशी शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
प्रतिबंध का कारण
राजिम कुंभ मेला एक प्रमुख धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन है, जिसमें देश भर से हजारों श्रद्धालु और संत भाग लेते हैं। मेले के दौरान शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इससे असामाजिक गतिविधियों पर रोक लगेगी और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
मेले का महत्व
राजिम कुंभ मेला छत्तीसगढ़ का एक प्रमुख आयोजन है, जिसमें हर साल हजारों लोग आते हैं। यह मेला धार्मिक अनुष्ठानों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और आध्यात्मिक गतिविधियों से भरा होता है। प्रशासन ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी सभी जरूरी कदम उठाए हैं।
ये भी पढ़ें: रायपुर में बेबीलॉन टॉवर से कूदकर युवक ने की आत्महत्या, सीसीटीवी में कैद हुई घटना, ये था मौत का कारण
आज से शुरू हुआ छत्तीसगढ़ कुंभ
राजिम कुंभ कल्प का आज 12 फरवरी से शुभारंभ हो गया है। इस अवसर पर सुबह से ही हजारों श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाकर अपनी आस्था प्रकट की। यह महापर्व माघ पूर्णिमा से शुरू होकर महाशिवरात्रि (CG Rajim Kumbh Mela 2025) तक चलेगा। श्रद्धालुओं ने नदी तट पर बालू से शिवलिंग बनाकर उसकी पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने त्रिवेणी संगम में दीपदान कर अपने मनोकामना की प्रार्थना की। पढ़े पूरी खबर..