Kawasi Lakhma Arrest: छत्तीसगढ़ रायपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां ईडी ने प्रदेश के शराब घोटाला केस में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को अरेस्ट कर लिया है। आज 15 जनवरी को ईडी ने पूछताछ के लिए दफ्तर बुलाया था। पूछताछ के बाद कवासी लखमा को अरेस्ट कर लिया गया है। ईडी ने लखमा को कोर्ट में पेश किया जहां उन्हें 21 जनवरी तक ईडी की रिमांड पर भेज दिया गया है।
छत्तीसगढ़ के शराब घोटाला मामले में वर्तमान विधायक और पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को अरेस्ट कर लिया गया है। प्रदेश के बहुचर्चित शराब घोटाले में कवासी लखमा का भी नाम था। इसी के चलते ईडी ने कवासी लखमा को दो बार ईडी दफ्तर बुलाकर पूछताछ की है। आज 15 जनवरी को पूछताछ के बाद उन्हें अरेस्ट कर लिया गया।
28 दिसंबर को ईडी ने मारी थी रेड
Kawasi Lakhma on CG Liquor Scam: छत्तीसगढ़ में पूर्ववर्ती भूपेश सरकार के कार्यकाल में हुए कथित शराब घोटाले को लेकर 28 दिसंबर को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने ताबड़तोड़ छापेमारी की। ED की टीम ने पूर्व मंत्री कवासी लखमा, उनके बेटे हरीश लखमा, सुकमा नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू, और लखमा के करीबी सुशील देवांगन समेत कई लोगों के ठिकानों पर छापे मारे। इस छापेमारी को लेकर कवासी लखमा का बड़ा बयान सामने आया है। पढ़ें पूरी खबर…
ये खबर भी पढ़ें: रिपब्लिक डे पर ऑफिस में सबसे खास दिखेंगी आप, बस कैरी करें ये एलिगेंट और ट्रेडिशनल सूट डिज़ाइन
ईडी ने की थी कवासी लखमा से 8 घंटे पूछताछ
Kawasi Lakhma ED Raid Case: छत्तीसगढ़ के सबसे चर्चित शराब घोटाला मामले में ईडी ने पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक कवासी लखमा और उनके बेटे हरीश लखमा के घर छापा मारा था। इस मामले में ईडी ने पिता-पुत्र को पूछताछ के लिए बुलाया था। आज 3 जनवरी 2025 को दोनों से करीब 8 घंटे से ज्यादा पूछताछ की गई। ईडी की पूछताछ से जुड़े मामले को लेकर कवासी ने कई बड़ी बातें बताई हैं।
मालूम हो कि कवासी लखमा और हरीश लखमा (Kawasi Lakhma ED Raid Case) से 8 घंटे शराब और संपत्ति से जुड़े सवाल पूछे गए। बड़े बेटे और बहू की संपत्ति का ब्यौरा ईडी ने जब मांगा तो कवासी लखमा ने इसके लिए समय मांगा है। ईडी दफ्तर से बाहर आने के बाद कवासी लखमा ने मीडिया के सवालों का खुलकर जवाब दिया। पढ़ें पूरी खबर…
ये खबर भी पढ़ें: Jhadu Ka Vastu Upay: धनवान बनने के लिए झाड़ू के उपाय, जिन्हें अपनाने से मां लक्ष्मी भर देगी धन-दौलत से तिजोरी