Advertisment

CG Liquor Scam: अनवर ढेबर, अरुणपति त्रिपाठी, त्रिलोक सिंह ढिल्लन से जेल में पूछताछ करेगी ED, कोर्ट ने दी अनुमति

CG Liquor Scam: ईडी अब शराब घाेटाला मामले में जेल में बंद अनवर ढेबर, अरुणपति त्रिपाठी और त्रिलोक सिंह ढिल्लन से जेल में पूछताछ करेगी.

author-image
Harsh Verma
CG Liquor Scam: अनवर ढेबर, अरुणपति त्रिपाठी, त्रिलोक सिंह ढिल्लन से जेल में पूछताछ करेगी ED, कोर्ट ने दी अनुमति

CG Liquor Scam: ईडी अब शराब घाेटाला मामले में जेल में बंद अनवर ढेबर, अरुणपति त्रिपाठी और त्रिलोक सिंह ढिल्लन से जेल में पूछताछ करेगी. ED ने इसके लिए कोर्ट में आवेदन लगाया था. कोर्ट ने आवेदन स्वीकार करते हुए 27 से 31 मई पांच दिन तक जेल में पूछताछ की अनुमति दी है.

Advertisment

   घोटोले की ED और EOW कर रही जांच

शराब घोटाले (CG Liquor Scam) मामले में जहां सेन्ट्रल एजेंसी ED की टीम जांच कर रही है.

वहीं राज्य की एजेंसी EOW की टीम भी लगातार आबकारी मामले से जुड़े लोगों को समन जारी कर पूछताछ कर रही है.

फिलहाल EOW शराब घोटाले के वांटेड त्रिलोक सिंह ढिल्लन से 2 मई तक पूछताछ की थी आज आरोपियों की कोर्ट में पेशी हुई है.

Advertisment

   कैसे आया था घोटाला सामने

छत्तीसगढ़ सरकार के करीबी अफसर IAS अनिल टुटेजा, उनके बेटे यश टुटेजा और CM सचिवालय की तत्कालीन उपसचिव सौम्या चौरसिया के खिलाफ आयकर विभाग ने दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में 11 मई, 2022 को याचिका दायर की, जिसमें कहा गया कि छत्तीसगढ़ में रिश्वत, अवैध दलाली के बेहिसाब पैसे का खेल चल रहा है.

जिसमें रायपुर महापौर एजाज ढेबर का भाई अनवर ढेबर अवैध वसूली करता है. दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में दायर याचिका के आधार पर ED ने 18 नवंबर, 2022 को PMLA Act के तहत मामला दर्ज किया. आयकर विभाग से मिले दस्तावेज के आधार पर ED ने अब तक की जांच, गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के बाद 2161 करोड़ के घोटाले की बात का कोर्ट में पेश चार्जशीट में जिक्र किया है.

यह भी पढ़ें: Bilaspur High Court: हाईकोर्ट ने 3 डॉक्टरों की याचिका पर सुनाया ये फैसला, हर्निया ऑपरेशन के दौरान हुई थी बच्चे की मौत

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें