Advertisment

CG Liquor Scam:चैतन्य बघेल के गिरफ्तारी के बाद दिल्ली-रायपुर में ED का एक्शन,शराब व होटल कारोबारी के ठिकानों पर छापेमारी

CG Liquor Scam: छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, दिल्ली व रायपुर में होटल और शराब कारोबारी के ठिकानों पर एक साथ छापा।

author-image
Shashank Kumar
CG Liquor Scam ED Action

CG Liquor Scam ED Action

CG Liquor Scam: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Liquor Scam) में सामने आए 3,200 करोड़ रुपये के बहुचर्चित शराब घोटाले (Liquor Scam Worth 3200 Crore) की जांच अब निर्णायक मोड़ पर पहुंचती दिख रही है। प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate - ED) ने गुरुवार को इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली और रायपुर में एक नामी शराब और होटल कारोबारी के ठिकानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई तब सामने आई जब हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के बेटे चैतन्य बघेल (Chaitanya Baghel Arrested) को इस केस में गिरफ्तार किया गया था।

Advertisment

दिल्ली में कारोबारी के आवास और रायपुर के फाइव स्टार होटल पर दबिश

सूत्रों के अनुसार, ईडी (CG Liquor Scam) की टीम ने कारोबारी के दिल्ली स्थित आवास (Delhi Residence Raid) और रायपुर के तेलीबांधा इलाके में स्थित एक हाई-प्रोफाइल होटल (Luxury Hotel in Raipur) पर एक साथ छापा मारा। बताया जा रहा है कि यह होटल कारोबारी के परिवार द्वारा संचालित किया जा रहा है और बीते कुछ समय से इसकी गतिविधियों पर ईडी की नजर थी। हालांकि, अब तक ईडी (ED Latest Action) की ओर से आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन मौके पर कार्रवाई देर रात तक जारी रही।

रेलवे स्टेशनों पर रेस्टोरेंट और पैकेज्ड वाटर बिजनेस में भी सक्रिय

जांच से जुड़े सूत्रों ने खुलासा किया है कि जिस कारोबारी के यहां छापा मारा गया, वह पहले दुर्ग (Durg Businessman) का निवासी था, लेकिन पारिवारिक विवाद और संपत्ति के बंटवारे के बाद वह दिल्ली शिफ्ट हो गया था। वर्तमान में उसके पास कई रेलवे स्टेशनों (Railway Station Restaurants) पर रेस्टोरेंट चलाने का ठेका है, और वह बोतलबंद पानी (Packaged Drinking Water Business) के कारोबार में भी शामिल है। ईडी ने यह कार्रवाई पहले से मिली जानकारी और दस्तावेजों के आधार पर की है, जो इससे पहले की छापेमारी में बरामद हुए थे।

शराब घोटाले से जुड़े नेटवर्क को खंगाल रही ईडी

छत्तीसगढ़ का यह शराब घोटाला राज्य की राजनीति और प्रशासनिक व्यवस्था को हिला देने वाला मामला है। जांच एजेंसियों के अनुसार, इसमें बड़े पैमाने पर घूस, अवैध लेन-देन और राजनीतिक संरक्षण (Political Nexus in Liquor Scam) शामिल है। ईडी इस समय घोटाले से जुड़े पूरे नेटवर्क (Money Laundering Network) को खंगाल रही है, जिसमें अधिकारियों, कारोबारियों और राजनीतिक नेताओं की भूमिका की गहराई से जांच की जा रही है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:   Bijapur hostel girl pregnancy: बीजापुर छात्रावास की छात्रा हुई गर्भवती, कांग्रेस ने गठित की 9 सदस्यीय जांच समिति

फिलहाल कार्रवाई जारी, ईडी के अगले कदम पर नजर

गौरतलब है कि यह कार्रवाई ऐसे समय पर की गई है जब मामला पहले ही राजनीतिक रूप से संवेदनशील बन चुका है। अब सभी की नजरें ईडी की अगली कार्रवाई (Next Action by ED) पर टिकी हुई हैं। क्या इस घोटाले में और बड़े नाम सामने आएंगे? क्या राजनीतिक समीकरण बदलेंगे? इन सवालों के जवाब आने वाले दिनों में सामने आ सकते हैं।

ये भी पढ़ें:  Chhattisgarh weather update: अगले 48 घंटे छत्तीसगढ़ के लिए भारी, 6 जिलों में रेड अलर्ट, 13 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

Advertisment

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करे।

BREAKING HINDI NEWS money laundering chhattisgarh liquor scam छत्तीसगढ़ शराब घोटाला cg liquor scam Google News Trending Enforcement Directorate action ED Raid Delhi Raipur Hotel Raid Chhattisgarh Liquor Scam 3200 Crore Bhupesh Baghel Son Arrest Political Nexus in Liquor Scam Durg Businessman Railway Station Restaurants Packaged Water Business ED Latest Raid News ED raid Raipur hotel CG Liquor Scam 2025 ED news today ईडी छापा रायपुर होटल रेड राजनीतिक घोटाले
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें