/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/IuoqK2a5-CG-Liquor-Scam.webp)
CG Liquor Scam
हाइलाइट्स
अनवर ढेबर को 4 दिन की जमानत
मां की तबीयत बिगड़ने पर राहत
सुप्रीम कोर्ट ने मानवीय आधार पर दी जमानत
CG Liquor Scam: छत्तीसगढ़ के शराब घोटाले के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कारोबारी अनवर ढेबर को 4 दिन की अंतरिम जमानत दी है। कोर्ट ने उनकी मां की तबीयत खराब होने के कारण जमानत दी है। ढेबर 4 दिन अपने परिवार के साथ रह सकेंगे। असल में, अनवर ढेबर ने अदालत से अपील की थी कि उनकी मां की तबीयत बहुत खराब है। वह उन्हें देखने जाना चाहते हैं। इसी आधार पर उन्हें जमानत मिली है।
इस वजह से मिली 4 दिन की जमानत
सुनवाई के दौरान ढेबर के वकीलों ने अदालत को बताया कि उनकी मां की स्थिति गंभीर है। वह अस्पताल में भर्ती हैं। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ऐसे समय में परिवार के सदस्यों को एक-दूसरे के साथ रहने का अवसर मिलना चाहिए।
कोर्ट ने 4 दिन की अंतरिम जमानत को मंजूरी दी। सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि यह राहत केवल उनकी मां की स्वास्थ्य स्थिति के कारण दी गई है। 4 दिन के बाद उन्हें फिर से वापस जेल जाना होगा।
शराब घोटाले में ED कर रही जांच
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले की जांच अब ED कर रही है। ED ने इस मामले में ACB में FIR दर्ज कराई है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि इस घोटाले की राशि 3,000 करोड़ रुपए से अधिक बताई जा रही है। ED की जांच के अनुसार, तत्कालीन भूपेश सरकार के कार्यकाल में IAS अधिकारी अनिल टुटेजा, आबकारी विभाग के एमडी AP त्रिपाठी और कारोबारी अनवर ढेबर ने मिलकर सिंडिकेट के जरिए यह घोटाला अंजाम दिया।
अनवर पर करोड़ों के घोटाले के सबूत मिले
जांच में यह भी सामने आया है कि अनवर ढेबर ने घोटाले से प्राप्त 90 करोड़ रुपये से अधिक की राशि अपने रिश्तेदारों और CA के नाम पर कई कंपनियों में निवेश की।
EOW की चालान के अनुसार, शराब डिस्टलर्स से कमीशन और बी-पार्ट की शराब बिक्री से मिलने वाले पैसे का 15 प्रतिशत हिस्सा सीधे अनवर ढेबर को जाता था। वह यह पैसा अपने सहयोगी विकास अग्रवाल और सुब्बू के माध्यम से वसूल करता था। विकास अग्रवाल और सुब्बू शराब दुकानों से पैसे इकट्ठा करने का काम संभालते थे।
फरवरी 2019 में बना सिंडिकट
कवासी लखमा समेत 14 लोगों को गिरफ्तारी
EOW ने बताया कि विदेशी शराब पर सिंडिकेट द्वारा लिए गए कमीशन का विश्लेषण किया जा रहा है। इस मामले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा, अरुणपति त्रिपाठी, अरविंद सिंह, अनवर ढेबर, त्रिलोक सिंह ढिल्लन, अनुराग द्विवेदी, अमित सिंह, दीपक दुआरी, दिलीप टुटेजा और सुनील दत्त को गिरफ्तार किया गया है।
पूर्व मंत्री कवासी लखमा के बाद पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को भी शराब घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
CG Cabinet Meeting:10 अक्टूबर को साय कैबिनेट की बैठक, धान खरीदी की तारीख समेत कई मुद्दों पर हो सकता है फैसला
CG Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में शुक्रवार, 10 अक्टूबर 2025 को सुबह 11:30 बजे मंत्रालय (महानदी भवन) अटल नगर, नवा रायपुर में राज्य मंत्रिपरिषद (कैबिनेट) की बैठक आयोजित होगी। साय कैबिनेट की इस बैठक में धान खरीदी 15 नवंबर से शुरू करने पर फैसला लिया जा सकता है। इसके अलावा NHM कर्मचारियों और राज्योत्सव की तैयारियों पर चर्चा हो सकती है। इससे पहले पिछली बैठक 30 सितंबर को हुई थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/dZg70ZwB-CG-Cabinet-Meeting.webp)
चैनल से जुड़ें