/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/ONeAc48J-CG-Liquor-Scam.webp)
CG Liquor Scam
CG Liquor Scam: छत्तीसगढ़ शराब घोटाले मामले में आर्थिक अपराध शाखा (EOW) और एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की कार्रवाई तेज हो गई है। इसी कड़ी में मुख्य आरोपी अनवर ढेबर के भाई एजाज़ ढेबर आज 12 फरवरी को ACB-EOW के दफ्तर पहुंचे। उनसे इस मामले में पूछताछ की जाएगी। एजाज़ ढेबर और उनके परिजनों को इससे पहले ही ACB-EOW की ओर से नोटिस जारी किया गया था।
छत्तीसगढ़ शराब (CG Liquor Scam) घोटाले मामले में राज्य की पूर्व सरकार के दौरान शराब नीति में अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। इस मामले में अनवर ढेबर, जो कि मंत्री का पावर रखते थे, को गिरफ्तार किया गया था। वह पिछले डेढ़ साल से जेल में बंद हैं। अब उनके भाई एजाज़ ढेबर पर भी इस मामले में गंभीर आरोप लगे हैं। ACB-EOW की जांच में पाया गया है कि एजाज़ ढेबर ने शराब व्यापारियों से रिश्वत लेकर उन्हें लाइसेंस देने में मदद की थी।
एजाज़ ढेबर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं
एजाज़ ढेबर की इस मामले में मुश्किलें (CG Liquor Scam) बढ़ सकती हैं। ACB-EOW की जांच में उनके खिलाफ ठोस सबूत मिलने का दावा किया जा रहा है। अधिकारियों के मुताबिक, एजाज़ ढेबर ने शराब व्यापारियों से करोड़ों रुपये की रिश्वत ली थी। इसके अलावा, उन पर काले धन को वैध बनाने और अन्य वित्तीय अनियमितताओं के आरोप भी लगे हैं। अगर जांच में उनके खिलाफ सबूत मिलते हैं, तो उन्हें भी गिरफ्तार किया जा सकता है।
ACB-EOW की कार्रवाई
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Ejaz-Dhebar.webp)
ACB-EOW ने इस मामले में कई लोगों से पूछताछ की है। इससे पहले भी कई शराब (CG Liquor Scam) व्यापारियों और अधिकारियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। एजाज़ ढेबर से पूछताछ के दौरान उनसे शराब नीति से जुड़े दस्तावेज, वित्तीय लेनदेन और अन्य जानकारियां मांगी जाएंगी। अधिकारियों का कहना है कि अगर एजाज़ ढेबर सहयोग नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें: कवासी लखमा की रिमांड खत्म: पूर्व मंत्री को आज स्पेशल कोर्ट में पेश करेगी ईडी, शराब घोटाला केस में बंद है आरोपी
राजनीतिक प्रभाव
यह मामला राज्य की राजनीति में हलचल पैदा कर सकता है। अनवर ढेबर (CG Liquor Scam) और एजाज़ ढेबर दोनों ही कांग्रेस से जुड़े हुए हैं। इस मामले में कांग्रेस पार्टी पर भी सवाल उठ रहे हैं। विपक्षी दल भाजपा ने इस मामले को लेकर कांग्रेस पर हमला बोलना शुरू कर दिया है। भाजपा का आरोप है कि कांग्रेस नेता शराब माफिया से जुड़े हुए हैं और उन्होंने राज्य के खजाने को लूटा है।
आगे की कार्रवाई
ACB-EOW की जांच अभी जारी है। एजाज़ ढेबर (CG Liquor Scam) से पूछताछ के बाद उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी। अगर उनके खिलाफ सबूत मिलते हैं, तो उन्हें भी गिरफ्तार किया जा सकता है। इसके अलावा, जांच एजेंसियां अन्य आरोपियों को भी निशाना बना सकती हैं। इस मामले में अब तक कई बड़े नाम सामने आ चुके हैं। जांच एजेंसियों का कहना है कि वे इस मामले को पूरी तरह से सुलझाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस मामले में आगे क्या होता है, यह देखना दिलचस्प होगा।
ये खबर भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी का CG दौरा: बजट के प्रावधानों को लेकर चर्चा करेंगे मंत्री, सरकारी योजनाओं की देंगे जानकारी
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें