CG Liquor Price Hike 2024: छत्तीसगढ़ के शराब प्रेमियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। प्रदेश में फिर से शराब के रेट बढ़ा दिए हैं। यह रेट 6 महीने में दूसरी बार बढ़े हैं। इसमें अलग-अलग ब्रांड की क्वार्टर के रेट करीब 40 रुपए बढ़ा दिए गए हैं। यह रेट 1 सितंबर से प्रदेश में लागू कर दिए हैं। इससे पहले अप्रैल महीने में शराब के रेट बढ़े थे।
इधर प्रदेश के रायगढ़ जिले में 36 देशी और विदेशी शराब (CG Liquor Price Hike 2024) दुकानें हैं। जहां 17 देशी और 19 विदेशी शराब की दुकान संचालित है। इसमें कई शराब दुकानों में प्रेमियों को उनकी पसंद की ब्रांड की शराब नहीं मिल रही है। जबकि बही ब्रांड की शराब बार में उपलब्ध है।
छत्तीसगढ़ में ये ब्रांड मिलेगी महंगी
छत्तीसगढ़ में विदेशी ब्रांड की शराब के दाम बढ़ाए (CG Liquor Price Hike 2024) गए हैं। इन ब्रांड में फ्रंटलाइन, व्हाइट एंड ब्लू, विडंसर, आपटर डार्क, रॉयल पैशन, ऑल सीजन, ब्लैक एंड व्हाइट, वाइट रैबिट, 100 पाइपर्स डिलक्स, डबल ब्लैक, एसी ब्लैक के साथ ही जम्मू डिलक्स विस्की के दाम भी बढ़ गए हैं। अब ये सभी नए रेट पर दुकानों में मिल रही है।
130 रुपए से ऊपर की शराब के बढ़े दाम
सहायक आयुक्त आबकारी ने जानकारी दी कि 130 रुपए से अधिक की अंग्रेजी शराब के क्वार्टर (पाव), हाफ, बोतल, इसके अलावा कुछ बीयर के रेट बढ़ाए हैं। वहीं उन्होंने जानकारी दी कि ब्रांड रेट ऑफर नहीं है। इसके कारण से कई ब्रांड की शराब उपलब्ध नहीं है।
देखें शराब की नई रेट लिस्ट
छत्तीसगढ़ में बीयर की नई रेट लिस्ट
ये खबर भी पढ़ें: Mahila Bal Vikas Vibhag Supervisor Strike: वेतन विसंगति की मांग को लेकर पोषण माह का बहिष्कार, पर्यवेक्षकों का धरना आज