Advertisment

कांकेर में विधायक के पीए के घर घुसा तेंदुआ: रेस्क्यू ऑपरेशन दो घंटे से जारी, अफरा-तफरी का माहौल

Kanker News: कांकेर में विधायक के पीए के घर घुसा तेंदुआ, रेस्क्यू ऑपरेशन दो घंटे से जारी, अफरा-तफरी का माहौल

author-image
Harsh Verma
Kanker News

Kanker News: कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब ग्राम बागडोंगरी में एक तेंदुआ अचानक विधायक सावित्री मंडावी के निज सहायक मोहन मंडावी के घर में घुस आया. यह घटना आज दोपहर करीब एक बजे की बताई जा रही है. जैसे ही तेंदुआ घर में दाखिल हुआ, पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और ग्रामीण दहशत में आ गए.

Advertisment

तेंदुए को घर के भीतर देखने के बाद लोगों ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग (Forest Department) को दी. सूचना मिलते ही विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए को सुरक्षित बाहर निकालने का ऑपरेशन शुरू किया. रेस्क्यू टीम करीब दो घंटे से अधिक समय से लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन तेंदुआ अब भी घर के भीतर छिपा हुआ है.

वन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को किया सतर्क 

वन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को सतर्क किया है और सभी से अपील की है कि वे अपने घरों से बाहर न निकलें. क्षेत्र में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्थानीय पुलिस की भी मदद ली जा रही है.

कांकेर जिले में पिछले कुछ समय से वन्यजीवों की आबादी रिहायशी इलाकों में बढ़ती नजर आ रही है. खासकर तेंदुए (Leopard) और भालू (Bear) जैसे जानवर जंगलों की सीमाएं लांघकर गांवों तक पहुंच रहे हैं.

Advertisment
इस वजह से मानव बस्तियों की ओर बढ़ते हैं जानवर

इस वजह से लोगों में डर और असुरक्षा की भावना बढ़ रही है. वन विभाग के अनुसार, जंगलों में खाने की कमी और मानव बस्तियों की ओर बढ़ते अतिक्रमण की वजह से जंगली जानवरों की गतिविधियां बढ़ी हैं.

स्थानीय निवासी मोहन मंडावी के परिजन भी सुरक्षित घर से बाहर निकाल लिए गए हैं. फिलहाल, तेंदुए की मौजूदगी के कारण गांव में तनावपूर्ण शांति का माहौल है और लोग रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता का इंतजार कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ सरकार का फैसला: IG की जगह अब DG होंगे ईओडब्‍ल्यू प्रमुख, राज्‍य शासन ने जारी की अधिसूचना, देखें पूरी सूची

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें