Advertisment

CG Leopard Death: भैरमगढ़ सेंचुरी में मिला घायल तेंदुए का शव, ग्रामीणों ने वन विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप

Chhattisgarh Bijapur Bhairamgarh Sanctuary Leopard Death Case: छत्तीसगढ़ के के बीजापुर स्थित भैरमगढ़ अभ्यारण्य (Sanctuary) में एक मृत तेंदुए का शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया है।

author-image
BP Shrivastava
CG Leopard Death

CG Leopard Death

हाइलाइट्स

  • भैरमगढ़ सेंचुरी में मृत तेंदुआ मिला
  • ग्रामीणों ने वन विभाग पर लगाया आरोप
  • 4 दिन से झाड़ियों में कराह रहा था तेंदुआ
Advertisment

CG Leopard Death Bhairamgarh Sanctuary: छत्तीसगढ़ के बीजापुर स्थित भैरमगढ़ अभ्यारण्य (Sanctuary) में एक मृत तेंदुए का शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया है। तेंदुए का शव नेशनल हाईवे माटवाड़ा से लगे अभ्यारण्य की पहाड़ी पर मिला है। बताते हैं कई दिनों से तेंदुआ घायल था। वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लग रहा है।

उपचार ना मिलने से गई तेंदुए की जान

शव को देखकर ग्रामीणों ने वनविभाग को सूचना दी। जिसके बाद वनविभाग मौके पर पहुंचा। ग्रामीणों ने बताया कि कई दिनों से तेंदुआ घायल था जिसके चलते मौत हुई है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि वन विभाग की लापरवाही के चलते तेंदुए को समय पर उपचार नहीं मिला, जिससे उसकी तड़प-तड़पकर मौत हो गई।

[caption id="attachment_885993" align="alignnone" width="903"]publive-image बीजापुर स्थित भैरमगढ़ अभ्यारण्य में मृत तेंदुआ मिला।[/caption]

Advertisment

4 दिनों से कराह रहा था तेंदुआ

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बीते 4 दिनों से तेंदुआ जंगलों में स्थित घने झाड़ियों में दर्द से कराह रहा था जिसकी सूचना वनविभाग को दी गई थी। शुरुआत में ग्रामीणों ने तेंदुए की आवाज को किसी पालतू कुत्ते की कराहना समझकर अनदेखा कर दिया। ग्रामीणों ने कहा कि अगर समय रहते तेंदुए को न्यूट्रिलाइज करके इलाज मिल जाता तो तेंदुए को बचाया जा सकता था।

ये भी पढ़ें: Raigarh Chakradhar Samaroh: गायक नितिन दुबे का शो कैंसिल, बोले-केवल छत्तीसगढ़ी कलाकारों के साथ ही ऐसा क्यों ?

चोट के निशान आपसी लड़ाई से हुए

इंद्रावती टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर संदीप बलगा ने बताया की तेंदुए का शव बरामद कर जांच की जा रही है। तेंदुए के शरीर पर चोट के निशान हैं जो तेंदुए के आपसी लड़ाई से हुए हैं। माटवाडा क्षेत्र में कई तेंदुए सक्रिय हैं। घाव कुछ समय पुराने दिख रहे हैं। जांच के बाद पोस्टमार्टम किया जा रहा है।

Advertisment

Bilaspur Railway Yard: करंट से मजदूर की मौत… रेलवे अफसरों को हाईकोर्ट की फटकार, GM से 3 दिन में मांगा जवाब

Bilaspur Railway Yard

Bilaspur Railway Yard: बिलासपुर के रेलवे कोचिंग यार्ड में ट्रेन की सफाई के दौरान ठेका मजदूर की करंट से मौत मामले में हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया है। चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा और जस्टिस बीडी गुरु की डिवीजन बेंच ने रेलवे के रवैए पर नाराजगी जताई है। साथ ही रेलवे के जीएम को तीन दिन में जवाब पेश करने के निर्देश दिए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

chhattisgarh news Leopard death Bhairamgarh Sanctuary
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें