Advertisment

पैक्‍ड लस्‍सी में कीड़ा: दंतेवाड़ा में BDF लस्सी केडिब्‍बे में निकले कीड़े, खाद्य विभाग ने सैंपल जांच के लिए भेजे

Chhattisgarh Dantewada Packed Lassi Insects Video Controversy छत्‍तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पैक्‍ड लस्‍सी में कीड़े निकले हैं।

author-image
Sanjeet Kumar
CG Lassi Insects Video

CG Lassi Insects Video

CG Lassi Insects Video: छत्‍तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पैक्‍ड लस्‍सी में कीड़े निकले हैं। ग्राहक ने दुकान से BDF की लस्सी के पांच बंद डिब्‍बे खरीदे थे। जिनको खोला तो उनमें कीड़े निकले। जिसका वीडियो भी बनया गया है। उक्‍त वीडियो के साथ पैक्‍ड लस्‍सी में कीड़े निकलने की शिकायत की है। इसके बाद इसकी सूचना के बाद खाद्य विभाग ने इसके सैंपल जांच के लिए भेजे हैं।

Advertisment

दंतेवाड़ा मार्केट में बिकने वाली  BDF के प्रोडक्ट्  लस्सी  पर कीड़े (CG Lassi Insects Video) निकलने की शिकायत की गई। ग्राहक ने शिकायत खाद्य अधिकारी को की। इसमें लस्सी के 5 बन्द डिब्बे  से कीड़े निकलते वीडियो बनाकर भी दिया। इसके बाद संबंधित दुकान पर से जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। वहीं उपभोक्‍ता के द्वारा दिए गए सैंपल भी जांच के लिए भेजे हैं।

बस्‍तर डेयरी फार्म में लापरवाही का मामला

जगदलपुर में चल रहे बस्तर डेयरी (CG Lassi Insects Video) फार्म (BDF) के द्वारा लापरवाही की जा रही है। दंतेवाड़ा जिले के एक डेली नीड्स की दुकान मेंबस्तर डेयरी फार्म ने लस्‍सी तैयार की है। इस बीडीएफ की लस्‍सी में कीड़े निकलने पर शिक़ायतकर्ता ने वीडियो के साथ्‍ज्ञ शिकायत की।

ये खबर भी पढ़ें: SBI Jobs: SBI में 600 पदों पर निकली भर्ती, ग्रेजुएट्स के लिए बड़ा मौका, मिलेगी इतनी सैलेरी

Advertisment

बस्‍तर संभाग में की जाती है सप्‍लाई

बस्तर डेयरी फार्म के दुग्ध से बने प्रोडक्ट पूरे बस्तर संभाग में सप्लाई होते हैं। गुरुवार को दंतेवाड़ा के एक डेली नीड्स की दुकान से ग्राहक ने BDF की लस्सी (CG Lassi Insects Video) खरीदी थी। इस लस्‍सी को उपभोक्ता ने जैसे ही खोला तो उसमें कीड़े बिलबिलाते हुए निकले। दुकानदार से इसकी शिकायत की। पुरानी तारीख़ में तैयार इस केसर लस्सी के एक डिब्बे से नहीं बल्कि 5 डिब्बे में  कीड़े दिखाई दिए थ्‍ज्ञे। इसके बाद उपभोक्ता ने इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

21 दिन बाद आएगी सैंपल की रिपोर्ट

बीडीएफ कर्मचारियों ने कीड़े (CG Lassi Insects Video) लगे वाली लस्सी के डिब्बों को दुकान से हटवा दिया है। खाद्य विभाग ने दुकानों से BDF की लस्सी के पैक्ड डिब्बे सैंपल के रूप में जब्‍त किए हैं। इन सैंपल्‍स की जांच रिपोर्ट 21 दिन में आएगी। इसके बाद संचालक के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्‍वासन दिया। इस मामले में जिला खाद्य अधिकारी सुष्मित देवांगन का कहना है कि वीडियो के माध्यम से शिकायतकर्ता ने शिकायत की है।

ये खबर भी पढ़ें: सर्दियों में शरीर में रहेगी गर्माहट: अपने खाने में शामिल करें पौष्टिक गुड़ की चटनी, सिर्फ 10 मिनट में ऐसे करें तैयार

Advertisment
chhattisgarh news Dantewada
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें