Advertisment

CG Landslide: रेल लाइन पर गिरी भारी भरकम चट्टान, आज भी नहीं चलेगी कोई ट्रेन

CG Landslide: भारी बारिश के बीच पहाड़ों की मिट्टी गीली हो गई है। ऐसे में लैंडस्लाइड और चट्टानें गिरने की खबरें आ रही हैं। ऐसा ही एक मामला...

author-image
Bansal News
CG Landslide: रेल लाइन पर गिरी भारी भरकम चट्टान, आज भी नहीं चलेगी कोई ट्रेन

जगदलपुर। CG Landslide: भारी बारिश के बीच पहाड़ों की मिट्टी गीली हो गई है। ऐसे में लैंडस्लाइड और चट्टानें गिरने की खबरें आ रही हैं। ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले की केके रेल लाइन पर सामने आया है। बीती रात यहां रेलवे ट्रैक पर एक भारी भरमक चट्टान आ गिरी, जिससे ट्रेन यातायात प्रभावित हो गया है। बस्तर की इस एक मात्र रेल लाइन पर चट्टान गिरने से इस रूट की सभी यात्री व मालवाहक ट्रेनों के लिए निरस्त कर दिया गया है।

Advertisment

रेलवे ट्रैक की मरम्मत जारी

इधर, रात से लेकर दूसरे दिन तक पटरी से चट्टान को हटाने और ट्रैक की मरम्मत करने का काम लगातार जारी है। खबर लिखे जाने तक मिली जानकारी के मुताबिक दूसरे दिन भी ट्रेनें को आवगमन इस ट्रैक पर शुरू नहीं हो पाया था। ट्रैक की मरम्मत करवा रहे अधिकारियों के मुताबिक बारिश के चलते मिट्टी गीली होने चलते ट्रैक के मरम्मत कार्य में देरी हो रही है। मौके पर हुंचकर DRM अनुप सतपथी अपनी निगरानी में मार्ग बहाली का काम करवा रहे हैं।

अरकू रेल सेक्शन में हादसा

रेलवे ट्रैक पर चट्टान गिरने का यह हादसा उड़ीसा और आंध्र प्रदेश के बॉर्डर पर अरकू रेल सेक्शन के कोरापुट रेलवे स्टेशन से करीब 20 किमी दूर हुआ। गनीमत रही कि रात के समय जिस वक्त चट्टान पटरी पर आकर गिरी उस वक्त वहां से कोई भी ट्रेन नहीं गुजर रही थी। रेलवे ट्रैक पर चट्टान गिरने की जानकारी जैसे ही रेलवे प्रशासन को लगी तो तुरंत ही सभी ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया। रात से दूसरे दिन तक एक भी मालगाड़ी और यात्री ट्रेन यहां से नहीं गुजरी।

रेस्क्यू टीम को रवाना किया

सोमवार देर रात ट्रेन की पटरी क्षतिग्रस्त होने की जानकारी लगते ही विशाखापट्टनम रेल मंडल से रेस्क्यू टीम के लिए रवाना किया गया। जिसके बाद ट्रैक की मरम्मत का कार्य शुरु किया गया। विशाखापट्टनम रेल मंडल के डीआरएम अनूप सथपति ने बताया कि किरंदुल से विशाखापट्टनम के बीच रेलवे ट्रैक के किनारे पहाड़ और चट्टानें हैं। यहां हमेशा ही बारिश के सीजन में हादसा होने का डर बना रहता है।

Advertisment

केके रेल लाइन पर हादसा

बता दें कि देशभर के साथ ही उड़ीसा और छत्तीसगढ़ में भी तेज बारिश का दौर जारी है। इसी बारिश के चलते केके रेल लाइन पर यह हादसा हो गया और पटरी क्षतिग्रस्त हो गई। फिलहाल इस रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही बंद है। रेलवे ट्रैक की मरम्मत में कार्य में लगी टीम के मुताबिक बुधवार दोपहर तक काम पूरा करने की कोशिश की जा रही है, जिसके बाद इस रूट पर ट्रेनों की संचालन शुरू किया जा सकेगा।

रायपुर: छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस रद्द

इधर, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के लिए भी रद्द कर दिया गया है। यह ट्रेन कोरबा से अमृतसर के बीच चलती है। भारी बारिश और भू स्खलन के चलते इस ट्रेन के लिए रद्द करने का फैसला लिया गया है।

यह भी पढ़ें- 

Rohit Sharma and Rahane Video: रोहित शर्मा बने रिपोर्टर, अजिंक्य रहाणे से पूछे दिलचस्प सवाल

Advertisment

Toilet Vastu Tips: वास्तु के अनुसार टॉयलेट सीट पर बैठने के बाद किस दिशा में होना चाहिए आपका फेस

Viral News: फैन ने पूछा कैसा है घुटने का चोट, धोनी ने कुछ यूं दिया जवाब कि वायरल हो गया वीडियो

Vastu Tips: बनवा रहे हैं नया घर, जान लें वास्तु के नियम, कैसा होना चाहिए मुख्य प्रवेश द्वार

Advertisment

Uttarkashi Landslide: उत्तरकाशी में लैंड स्लाइड से इंदौर, भोपाल यात्रियों के साथ हादसा, गाड़ियों पर गिरा पहाड़

landslide train canceled cg landslide heavy rock fell on the rail line heavy rock landslide landslide on the rail line landslide train canceled no train will run today rail line landslide train canceled due to landslide
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें