Advertisment

Durg Airphone Tragedy: एयरफोन लगाकर सुन रहा था गाने...पीछे से आई ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

Chhattisgarh Durg Railway Track Accident: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। घटना गुरुवार (16 अक्टूबर) सुबह 7:45 बजे की है

author-image
BP Shrivastava
Durg Airphone Tragedy

Durg Airphone Tragedy

हाइलाइट्स

  • मजदूर युवक ट्रेन की चपेट में आया
  • टिफिन और चार्जर ट्रैक पर बिखरे

  • इयरफोन के कारण ट्रेन के आने की आवाज नहीं सुनी

Advertisment

Durg Airphone Tragedy: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। घटना गुरुवार (16 अक्टूबर) सुबह 7:45 बजे की है। बताया जा रहा है युवक रेलवे ट्रैक पार करते समय मोबाइल पर इयरफोन गाना सुन रहा था। जिसके कारण उसे ट्रेन के आने का आभास नहीं हुआ और वह चपेट में आ गया।

घटना ठगड़ा बांध रेलवे क्रॉसिंग की है। मृतक विष्णु यादव (22 साल) मजदूरी करने घर से निकला था। ट्रेन की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर लगने के बाद युवक करीब 50 मीटर तक घसीटता चला गया। शव के कई हिस्से रेलवे लाइन पर बिखर गए थे।

इयरफोन के कारण ट्रेन का आभास नहीं हुआ

बालोद-दुर्ग रेलमार्ग पर M-869 नंबर खंभे के पास गुरुवार को एक दुखद घटना हुई। रायपुर जा रही ट्रेन ने विद्युत नगर के जोगी नगर निवासी विष्णु यादव (22) को अपनी चपेट में ले लिया। विष्णु मजदूरी करता था और घर से काम पर जाने के लिए टिफिन लेकर निकला था।

Advertisment

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वह रेलवे ट्रैक पार करते समय मोबाइल पर गाना सुन रहा था और कान में इयरफोन लगे होने की वजह से ट्रेन का आभास नहीं हो पाया।

50 मीटर तक घसिटता रहा 

हादसे के बाद रेलवे ट्रैक के पास युवक का टिफिन और मोबाइल चार्जर केबल बिखरा हुआ मिला। ट्रेन की तेज रफ्तार के कारण विष्णु लगभग 50 मीटर तक घसीटा गया और शव के कई हिस्से ट्रैक पर बिखर गए।

परिवार में सबसे छोटा था

स्थानीय लोगों ने तुरंत रेलवे प्रशासन और पुलिस को सूचित किया। डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और पंचनामा कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।

Advertisment

विष्णु यादव अपने माता-पिता के तीन बेटों में सबसे छोटा था। यह आकस्मिक घटना उसके परिवार के लिए गहरा सदमा लेकर आई है।

इयरफोन का इस्तेमाल इन जगहों पर न करें

publive-image

  • जहां आप आसपास की आवाजों को सुन नहीं सकते हैं, जैसे - सड़क पर, कार या बस चलाते समय, और सार्वजनिक परिवहन (ट्रेन) में यात्रा करते समय।
  • ईयरफोन का इस्तेमाल भारी मशीनरी चलाते समय, या ऐसे माहौल में भी नहीं करना चाहिए जहां आपको तत्काल प्रतिक्रिया करने की आवश्यकता हो।
  • ट्रैफिक में: कार या बस चलाते समय, या सड़क एवं रेलवे ट्रैक पार करते समय ईयरफोन का उपयोग करने से बचें क्योंकि यह आपको ट्रैफिक के शोर को सुनने से रोकता है। साथ ट्रेन की आवाज ऐसे में सुनाई नहीं देती है।
  • ट्रेन या बस में यात्रा करते समय ईयरफोन का उपयोग करने से बचें, क्योंकि इससे आसपास के शोर का स्तर बढ़ सकता है और आपको अपने आस-पास की आवाज सुनाई नहीं देती है।
  • सोने से पहले ईयरफोन का उपयोग करने से बचें, क्योंकि यह आपकी नींद की गुणवत्ता को खराब कर सकता है।
  • ऐसे किसी भी स्थान पर जहां आपको अपने आस-पास के वातावरण से जागरूक रहने की आवश्यकता है, ईयरफोन का उपयोग न करें।
  • ईयरफोन का उपयोग न करें जब आप किसी से बात कर रहे हों।

ये भी पढ़ें:  CG Bus Accident: कांकेर में बस-ट्रक की भिड़ंत,14 घायल, सड़क पर खड़े ट्रक में बस ने मारी टक्कर, रायपुर आ रही थी बस

Advertisment

Raipur Car Accident: VIP रोड पर चेकिंग से बचने युवकों ने पुलिसकर्मी को मारी टक्कर, कार पलटी, पुलिसकर्मी का पैर टूटा

Raipur Hit And Run Case

Raipur Hit And Run Accident:  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक हिट एंड रन का केस सामने आया है। 15 अक्टूबर की रात VIP रोड पर ड्रिंक एंड ड्राइव चेकिंग से बचने के लिए कार सवार युवकों ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी को टक्कर मार दी। जिससे पुलिसकर्मी के पैर में फैक्चर हो गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

CG news Durg Railway Track
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें